मुंबई

Mumbai Crime: पार्सल डिलीवरी के नाम पर मोबाइल फोन चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Mumbai Crime
Ramzan Salim Shaikh (23 years) and Shamir Safiq Malik (26 years)

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai Crime: मलाड पुलिस ने कीमती मोबाइल चोरी करने के मामले में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी पार्सल डिलीवरी कंपनियों के दो डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया है. ये डिलीवरी बॉय पार्सल की डिलीवरी के दौरान मोबाइल बिना स्कैन किये चोरी कर लिया करते थे. दोनो आरोपी Amazon और Flipkart जैसी नामी कंपनियों के पार्सल डिलीवरी का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें: Mumbai में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे हैं अपराध, Delhi के बाद Mumbai दूसरे स्थान पर: NCRB रिपोर्ट

हाल ही में इन कंपनियों से कीमती मोबाइल फोन वाले पार्सल चोरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही थीं. जिसके बाद कंपनियों की शिकायत के बाद मलाड पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. मालाड पुलिस ने सूत्रों और तकनीकी उपकरण के जरिये IMEI नंबर की मदद से चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाया. जिसके बाद दोनों डिलीवरी बॉय को मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार किया.

Mumbai Crime

Ramzan Salim Shaikh (23 years)

मालाड पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पार्सल डिलीवरी के समय पार्सल को स्कैन किए बिना ही अपने बैग में रख लेते थे और मौका देखकर दुकानदारों को मोबाइल फोन बेच दिया करते थे.

मालाड पुलिस ने अब तक दोनो चोरों द्वारा बेचे गए 4 मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रमजान सलीम शेख (23 वर्ष) और शमीर सफीक मलिक (26 वर्ष) के रूप में हुई है.

You may also like