Mumbai Crime: मुंबई के कालाबादेवी इलाके में रहने वाले एक कारोबारी को उसके ही घर में बंधक बनाकर उसकी तिजोरी से 55 लाख लुटने की सनसनी खबर सामने आई है. पुलिस के मुताबिक यह घटना कालाबादेवी के आदित्य हाइट्स में हुई जब बिजनेसमैन घर में अकेले थे और उसी समय चार अज्ञात लोग उनके घर में घुस आए.
पुलिस के मुताबिक, चारों आरोपियों ने पहले कारोबारी को जमकर पीटा और फिर उसे बंधक बना लिया और फिर उसकी तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें 55 लाख रुपये थे. पैसे चुराने के बाद आरोपी घर से भाग गया.

Representational Image (Photo Credits: Web)
घटना रविवार की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने व्यवसायी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस मामले में एलटी मार्ग पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 454, 392, 341 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस इलाके में मौजूद सीसीटीवी कैमरों की मदद से संदिग्ध की तलाश कर रही है.