मुंबई

Mumbai Crime News: मुंबई में डकैती करने आए थे 6 बदमाश, भारी संख्या में हथियारों के साथ ATS ने छापेमारी कर किया गिरफ्तार

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: मुबंई के बोरीवली स्थित एलोरा गेस्ट हाउस में छापेमारी कर जिन 6 बदमाशों को ATS ने गिरफ्तार किया था, उसके बारे में फिलहाल ये जानकारी मिली है कि ये सभी मुंबई में डकैती करने के इरादे से आए थे.

Mumbai Crime News

दरअसल मुंबई एटीएस और कस्तूरबा पुलिस स्टेशन को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग मुंबई में डकैती डालने के फिराक से बोरीवली पूर्व एलोरा गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं और उनके पास भारी संखया में हथियार होने की जानकारी भी मिली थी.

गुप्त सूचना से मिली जानकारी के आधार पर मुंबई एटीएस टीम और कस्तूरबा पुलिस स्टेशन की डिक्टेशन टीम ने मिलकर एलोरा गेस्ट हाउस के पास जाल बिछाया और फिर छापेमारी की. छापा मारने पर दो रूम से 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी झड़ती करने पर आरोपीयों के पास से हथियार बरामद किए गए.

ये भी पढ़ें: Rashmi Shukla: महाराष्ट्र की पहली महिला DGP बनीं रश्मि शुक्ला, लग चुके हैं कई आरोप

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

Mumbai Crime News

1- शहादत हुसेन रहमत हुसेन उर्फ कल्लू (77) वर्ष, बरेली, उत्तर प्रदेश
2- अस्लम शब्बीर अली (45) वर्ष, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश
3- नदीम मोहम्मद यूनुस (40) वर्ष, जामा मस्जिद, दिल्ली
4- रिजवान अब्दुल लतीफ (49) वर्ष, लक्ष्मीनगर, दिल्ली पूर्व
5- आदिल मोमिन खान (28) वर्ष, दिल्ली पूर्व
6- नौशाद अंसार शेख (22) वर्ष, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश

बताया जा रहा है कि इन आरोपियों के खिलाफ उत्तरप्रदेश और दिल्ली में हत्या और डकैती जैसे कई मामले दर्ज हैं. इनके पास से एक विदेशी पिस्टल, एक देशी पिस्तौल, 24 जीवित कारतूस, एक देसी कट्टा, 5 कट्टे के जीवित कारतूस, 2 चॉपर और एक स्कॉर्पियो कार बरामद किया गया है.

Mumbai Crime News

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ये आरोपी मुंबई में किसी बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे, लेकिन मुंबई पुलिस की सतर्कता की वजह से इन आरोपियों को डकैती डालने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की जांच कस्तूरबा पुलिस कर रही है.

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: 9 करोड़ के 880 ग्राम कोकीन ड्रग्स के साथ 2 विदेशी नागरिकों को साकीनाका पुलिस ने किया गिरफ्तार

You may also like