Mumbai Crime News: मुंबई पुलिस ने सिर्फ 30 घंटे में ऐसे 6 चोर को अपने हिरासत में ले लिया, जिसने कालबादेवी स्थित आदित्य हाइड्स बिल्डिंग में मौजूद केडीएम एंटरप्राइजेज के ऑफिस में घुसकर 2 लोगों को बांध दिया और फिर वहां से 4.03 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गया. इन आरोपियों को मुंबई पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया है.
पुलिन ने इस तरह बनाया चोरों को पकड़ने का प्लान
जैसे ही मुंबई पुलिस को केडीएम एंटरप्राइजेज के ऑफिस में होनेवाले लूट की जानकारी मिली, उन्होंने चोरों की तलाश करने की शुरुआत कर दी. इस पूरे जांच में पुलिस ने मुखबिरों की सहायता ली. वीपी रोड पुलिस स्टेशन और अन्य स्थानों के अधिकारियों ने अलग-अलग टीमों का गठन किया और आरोपियों को ढूंढ निकालने की शुरुआत कर दी. इसी दौरान पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई कि सारा कैश लेकर आरोपी गुजरात भाग गया है, जिसके बाद पुलिस ने उन चोरों को गुजरात में ही धर दबोचने का प्लान बनाया और फिर उस प्लान को अंजाम भी दिया.
ये भी पढ़ें: Swine Flu: मुंबई में बढ़ा स्वाइन फ्लू और H3N2 का खतरा, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
गुजरात में पकड़े गए आरोपी
आरोपियों के गुजरात में होने की खबर मिलते ही मुंबई पुलिस गुजरात के लिए रवाना हो गई और वहां पहुंचकर उन 6 आरोपियों को अपने हिरासत में ले लिया. साथ ही उन आरोपियों के पास से 4.03 करोड़ रुपये की नकद राशि भी जब्त कर ली. इन आरोपियों की पहचान राजुबा वाघेला (21), हर्षद ठाकुर (26), चरणभा वाघेला (26), अशोकभा वाघेला (26), चिराग ठाकुर (26) व मेहुल सिंह धाबी (24) के रूप में हुई है. इन सभी 6 आरोपियों के खिलाफ धारा 454, 392, 341 व 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime: कालाबादेवी में बिजनेसमैन को घर में ही बनाया बंधक, 55 लाख की लूट