मुंबई

Mumbai Crime News: बोरीवली गेस्ट हाउस पर ATS का छापा, 3 बंदूकें और भारी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद, 6 गिरफ्तार

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: मुंबई ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बोरीवली पूर्व एलोरा गेस्ट हाउस से 6 लोगों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई ATS ने ये कार्यवाही की थी. मिली जानकारी के अनुसार ये 6 आरोपी दिल्ली से मुंबई आए हुए थे.

गौरतलब है कि मुंबई ATS ने गुप्त सूचना के आधार पर बोरीवली के एलोरा गेस्ट हाउस में छापेमारी की थी. फिलहाल इन आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है कि इनका मनसूबा क्या था? (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: 9 करोड़ के 880 ग्राम कोकीन ड्रग्स के साथ 2 विदेशी नागरिकों को साकीनाका पुलिस ने किया गिरफ्तार

एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार, “आतंकवाद निरोधक दस्ते की मुंबई इकाई ने बोरीवली इलाके में गेस्ट हाउस पर छापा मारा और 6 लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से 3 बंदूकें और 36 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.” आरोपियों से पूछताछ कर इस बात की जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है कि ये लोग इतने सारे हथियार लेकर मुंबई क्यों आए थे? क्या ये कोई आतंकी साजिश को अंजदाम देने वाले थे, या किसी को हथियार सप्लाई करने वाले थे? (Mumbai Crime News)

ये भी देखें: Rashmi Shukla: महाराष्ट्र की पहली महिला DGP बनीं रश्मि शुक्ला, लग चुके हैं कई आरोप

You may also like