Mumbai Crime News: मुंबई के माटुंगा इलाके में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी कॉल सेंटर के जरिये शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लोगों को ठगता था। इस फर्जी कॉल सेंटर चलाने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
शेयर बाजार में निवेश करने वालों को लुभावने वादों के जरिए फंसाने का खेल काफी चलता है। कई शातिर लोग फर्जी कंपनियां बनाकर और बड़े रिटर्न का झांसा देकर लोगों से मोटी रकम ऐंठ लेते हैं। पुलिस और साइबर एक्सपर्ट ऐसे मामलों में लोगों को हमेशा सावधान रहने की सलाह देते हैं।
इस ताजा मामले में, चंद्रशेखर तवारे नाम के शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें फोन करके ‘प्रॉफिट बुल’ नाम के ऐप के जरिए निवेश करने का लालच दिया गया था। शुरुआत में छोटी रकम लगाने के बाद जब तवारे को कुछ फायदा हुआ, तो उन्होंने 8 लाख रुपये से भी ज्यादा का निवेश कर दिया। लेकिन बाद में जब वह पैसे निकालना चाहते थे, तो ऐप ने काम करना बंद कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि इस गिरोह ने डेढ़ साल में कई लोगों को इसी तरह चूना लगाया है।
ऐसे फर्जीवाड़ों से बचने के लिए किसी भी अनजान ऐप या कंपनियों पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए। बेहतर है कि शेयर बाजार से जुड़ी जानकारी सिर्फ विश्वसनीय सूत्रों और एक्सपर्ट्स से ही ली जाए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम हैं – बहादुर भदौरिया, अंकित उर्फ राजकुमार शिंदे, और संजय बैरागी। इन पर धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: Bombay High Court: कोर्ट का फैसला: सिर्फ बहस करना गुनाह नहीं