मुंबई

Mumbai Crime News: 12 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी के साथ 2 चोरों को बोरीवली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक रखते हैं तो हो जाइए सावधान. क्योंकि चोरों की नजर अब आपके बाइक की बैटरी पर भी है. जी हां आपने अलग तरह के चीजों की चोरियां तो सुनी होगी और देखी भी होंगी, लेकिन आज कल नई तरह से इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी भी चोरी होने लगी है. ऐसे ही एक मामले को बोरीवली पुलिस ने सॉल्व किया है.

Mumbai Crime News

पिछले कुछ दिनों से बोरीवली पुलिस स्टेशन की हद से इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की चोरी होने की वारदात बार बार सामने आ रही थी. ऐसे में बोरीवली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू की. बता दें कि जिन जगहों से इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी चोरी हुई थी, उन जगहों पर CCTC नहीं लगे थे, जिसकी वजह से चोरों का पता नहीं चल पा रहा था. (Mumbai Crime News)

Mumbai Crime News

ऐसे में पुलिस ने आस पास के इलाके की सीसीटीवी की जांच की तो फुटेज में 3 लोग ऐसे नजर आए, जो उन सभी जगहों पर मौजूद थे, जिस इलाके से बैटरियों की चोरी की गई थी. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बोरीवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निनाद सावंत और डिटेक्शन अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक इंद्रजीत पाटिल ने टीम बनाकर आरोपियों की जांच शुरू की.

Mumbai Crime News

तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से आरोपी के बोरीवली पश्चिम मैक्सस मॉल के पास होने का पता चला, तो बोरीवली पुलिस ने मैक्सस मॉल के पास जाल बिछाकर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम राहुल नारायण चौहान, उम्र 23 वर्ष और शिवपूजन लालता प्रसाद वर्मा, उम्र 27 वर्ष है. दोनों आरोपी बोरीवली पश्चिम का रहने वाला हैं. (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Mumbai News: पतंग के मांझे ने ले ली कॉन्स्टेबल की जान, ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था सिपाही

Mumbai Crime News

बोरीवली पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से 12 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी बरामद की है. जिनमें 6 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी बोरीवली पुलिस स्टेशन की हद से चोरी की गई थी और एक इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी चारकोप इलाके से चोरी की गई थी. बाकी 5 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी किस पुलिस स्टेशनों की हद से चोरी की गई है, इसकी जांच चल रही है. बोरीवली पुलिस इन आरोपियों से जांच कर रही है कि अब तक इन आरोपियों ने और किस पुलिस स्टेशनों की हद में इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी चोरी की है और किस-किस को ये बैटरी बेची है. (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Covid-19 In Maharashtra: राज्य में तेजी से बढ रहा कोविड संक्रमण, 50 नए मामले आए सामने

 

You may also like