रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: अगर आप इलेक्ट्रिक बाइक रखते हैं तो हो जाइए सावधान. क्योंकि चोरों की नजर अब आपके बाइक की बैटरी पर भी है. जी हां आपने अलग तरह के चीजों की चोरियां तो सुनी होगी और देखी भी होंगी, लेकिन आज कल नई तरह से इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी भी चोरी होने लगी है. ऐसे ही एक मामले को बोरीवली पुलिस ने सॉल्व किया है.
पिछले कुछ दिनों से बोरीवली पुलिस स्टेशन की हद से इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी की चोरी होने की वारदात बार बार सामने आ रही थी. ऐसे में बोरीवली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू की. बता दें कि जिन जगहों से इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी चोरी हुई थी, उन जगहों पर CCTC नहीं लगे थे, जिसकी वजह से चोरों का पता नहीं चल पा रहा था. (Mumbai Crime News)
ऐसे में पुलिस ने आस पास के इलाके की सीसीटीवी की जांच की तो फुटेज में 3 लोग ऐसे नजर आए, जो उन सभी जगहों पर मौजूद थे, जिस इलाके से बैटरियों की चोरी की गई थी. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में बोरीवली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निनाद सावंत और डिटेक्शन अधिकारी पुलिस उप निरीक्षक इंद्रजीत पाटिल ने टीम बनाकर आरोपियों की जांच शुरू की.
तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से आरोपी के बोरीवली पश्चिम मैक्सस मॉल के पास होने का पता चला, तो बोरीवली पुलिस ने मैक्सस मॉल के पास जाल बिछाकर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम राहुल नारायण चौहान, उम्र 23 वर्ष और शिवपूजन लालता प्रसाद वर्मा, उम्र 27 वर्ष है. दोनों आरोपी बोरीवली पश्चिम का रहने वाला हैं. (Mumbai Crime News)
ये भी पढ़ें: Mumbai News: पतंग के मांझे ने ले ली कॉन्स्टेबल की जान, ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था सिपाही
बोरीवली पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के पास से 12 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी बरामद की है. जिनमें 6 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी बोरीवली पुलिस स्टेशन की हद से चोरी की गई थी और एक इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी चारकोप इलाके से चोरी की गई थी. बाकी 5 इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी किस पुलिस स्टेशनों की हद से चोरी की गई है, इसकी जांच चल रही है. बोरीवली पुलिस इन आरोपियों से जांच कर रही है कि अब तक इन आरोपियों ने और किस पुलिस स्टेशनों की हद में इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी चोरी की है और किस-किस को ये बैटरी बेची है. (Mumbai Crime News)
ये भी पढ़ें: Covid-19 In Maharashtra: राज्य में तेजी से बढ रहा कोविड संक्रमण, 50 नए मामले आए सामने