रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता
Mumbai Crime News: बोरीवली पुलिस ने एक ऐसे शातिर चेन स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जो दिन दहाड़े खुलेआम चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाया करता था. बोरीवली पुलिस स्टेशन की हद में 20 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर फरियादी महिला रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. तभी अचानक एक स्कूटी सवार आकर स्कूटी चलाते हुवे चेन खिंचने की कोशिश करता है, जिसकी वजह से आरोपी स्कूटी के साथ गिर जाता है. फिर आरोपी उठकर भागने लगता है. वहाँ पर मौजूद लोग और फरियादी महिला आरोपी के पीछे भागने लगते हैं. ये सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
इस घटना के बाद आरोपी वहां से भाग जाता है. घटना की जानकारी मिलते ही बोरीवली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्कूटी को कब्जे में लिया और घटनास्थल के आस पास की सीसीटीवी की मदद से आरोपी की जांच शुरू की. घटना के बाद जब पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाला, तो आरोपी अपने कपड़े और चप्पल बदलते दिखाई दिया. सीसीटीवी से आरोपी की पहचान अक्षय शामबहादुर सहानी (25) के रूप में हुई.
जांच में पता चला कि आरोपी ने स्कूटी नालासोपारा के पेल्हार पुलिस स्टेशन की हद से चोरी की थी. वारदात के बाद आरोपी अपने मूल गांव बनकटा पश्चिम, थाना मिश्रोलिया, जिल्हा सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश भाग गया है. आरोपी इतना शातिर था कि घटना के बाद मोबाइल नंबर बदल बदल कर लोगों को कॉल किया करता था. (Mumbai Crime News)
बोरीवली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर आरोपी के मूल गांव में जाल बिछाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वहाँ पर कोर्ट में हाजिर कर 4 दिन की ट्रांजिट रिमांड पर आरोपी बोरीवली पुलिस स्टेशन लाया गया. जहां पर आरोपी को 5 जनवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
जांच में पता चला कि आरोपी के ऊपर गोरेगांव में 5 और ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एक चोरी और चेन स्नैचिंग के मामले दर्ज हैं. आरोपी अक्षय शामबहादुर सहानी (25) की गिरफ्तारी से बोरीवली पुलिस स्टेशन, DN नगर पुलिस स्टेशन, मालाड पुलिस स्टेशन, पेल्हार पुलिस स्टेशन और कस्तुरबा पुलिस स्टेशन के एक – एक केस सॉल्व हुआ है. (Mumbai Crime News)
ये भी देखें: Dawood Ibrahim: नीलाम होगा अंडरवर्ल्ड डॉन का मुंबई और रत्नागिरी वाला बंगला, इस दिन लगाई जाएगी बोली