मुंबई

Mumbai Crime News: परीक्षा में बहन को नकल कराने के लिए भाई बना पुलिसकर्मी, लेकिन इस गलती के कारण पकड़ा गया

Mumbai Crime News
Image Source - Web

Mumbai Crime News: महाराष्ट्र के अकोला में एक युवक की बहन 12वीं की परीक्षा दे रही थी, तो उसके भाई ने उसे नकल कराने के लिए पुलिस की नकली वर्दी पहन ली और जा पहुंचा परीक्षा सेंटर पर। बहन को नकल कराने के चक्कर में वो नकली पुलिस वाला तो बन गया, लेकिन असली अधिकारियों की पैनी नजर से वो खुद को बचा नहीं पाया और पकड़ा गया।

दरअसल अकोला के पातुर शहर में शाहबाबू उर्दू हाईस्कूल में 12वीं की परीक्षा चल रही थी। उसी परीक्षा में बहन को नकल कराने के लिए नकली पुलिसकर्मी बना भाई जब सेंटर पर पहुंचा और वहां मौजूद असली अधिकारियों को उसने सैल्यूट किया तो, उसके सैल्यूट करने का तरीका गलत था, जिसकी वजह से असली अधिकारी ने उसे पहचान लिया कि वो पुलिसकर्मी फर्जी है। बस क्या था, अपने सैल्यूट करने के तरीके से वो पकड़ा गया। (Mumbai Crime News)

अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए युवक का नाम अनुपम मदन खंडारे है, जिसकी उम्र 24 वर्ष है। वो पांगरा बांदी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।  (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Hiren Bhagat: 164 करोड़ के हफ्ताखोर ने अपने कर्मचारी के नाम पर खोले थे चार बैंक लॉकर्स

You may also like