Mumbai Crime News: देश की सबसे सुरक्षित शहरों में से एक मानी जाती है आर्थिक नगरी मुंबई. लेकिन रोजाना दर्ज होने वाले अपराध के मामले लोगों की इस सोच को गलत साबित करती नजर आती है. मुंबई में होने वाले अपराध के ग्राफ को देखें तो, ये कहना कि मुंबई सबसे सेफ है, एक जुमला मात्र लगता है. मुंबई की पुलिस प्रशासन भले ही अपराधियों पर शिकंजा कसने के कितने भी दावे क्यों न कर ले, लेकिन उनके सारे दावे बस खोखले ही नजर आते हैं. अब मुंबई के कालबादेवी इलाके में रहनेवाले व्यापारी के साथ कुछ ऐसी घटना हुई की हर कोई हैरान और परेशान हो जाए. दरअसल उस व्यापारी के घर में कुछ बदमाश घुसे और उन्हें घर में ही बंधक बना दिया व लाखों रुपये लेकर वहां से फरार हो गए.
तिजोरी से लूट लिए 55 लाख रुपये
मिली जानकारी के अनुसार कालबादेवी में रहने वाले एक व्यापारी के घर में घुसे बदमाश ने उन्हें बंधक बनाया और फिर तिजोरी से पूरे 55 लाख रुपये लेकर फरार हो गए. कहा जा रहा है कि उस वक्त वो व्यापारी घर में अकेला था, जब 4 बदमाश उनके घर में घुस गए. पहले तो उन सबने मिलकर व्यापारी को बुरी तरीके से मारा और फिर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद उसकी तिजोरी से 55 लाख रुपये निकालकर वहां से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: Swine Flu: मुंबई में बढ़ा स्वाइन फ्लू और H3N2 का खतरा, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके
पुलिस ने दर्ज की FIR
तिजोरी से पैसे निकालने के बाद वो चारों बदमाश वहां से चलते बने. पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो व्यापारी के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर लिया और मामले की जांच में जुट गई. इस पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ LT मार्ग पुलिस ने धारा 454, 392, 341 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. इलाके में मौजूद CCTV कैमरों की मदद से पुलिस संदिग्ध की तलाश में जुट गई.
ये भी पढ़ें: Mumbai Traffic Police: जुर्माना वसूलने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लगाया ऐसा जुगाड़, एक दिन में वसूल लिए 28 लाख रुपये