मुंबई

Mumbai Crime News: सिद्ध स्टोन (पत्थर) बताकर करोड़ों ठगी करने वाले गैंग के 6 लोगों को क्राइम ब्रांच यूनिट 4 ने किया गिरफ्तार

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: क्राइम ब्रांच यूनिट 4 ने कीमती स्टोन बेचने वाले गैंग के 6 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को कीमती स्टोन (पत्थर) देकर करोड़ों की ठगी करने के मामले में फरार थे. ये गैंग फरियादियों को महंगे और सिद्ध स्टोन (पत्थर) नीलम, रूबी, पुष्कराज, बताकर करोड़ों रूपये में बेचकर पैसे लेकर फरार हो जाया करते थे.

Mumbai Crime News

कुछ दिनों से क्राइम ब्रांच यूनिट 4 के पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम को शिकायत मिल रही थी कि एक गैंग मुंबई में महंगे सिद्ध स्टोन बेचने के नाम पर करोड़ों की ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. जिसके बाद क्राइम ब्रांच यूनिट 4 ने टीम बनाकर मामले की जांच शुरू की.

जांच में पता चला कि इस गैंग ने मुंबई में कई जगह इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है. क्राइम ब्रांच यूनिट 4 ने तांत्रिक विश्लेषण और सूत्रों की मदद से ठग गैंग के 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: BMC तोड़फोड़ अभियान के दौरान लैंप पोस्ट सिर पर गिरने से 14 वर्षीय लड़की हुई घायल

ठग गैंग के आरोपियों का नाम संजुर हबीब खान (58) नालासोपारा पूर्व, जितेंद्रकुमार मिश्रीलाल ब्राह्मण (50) चांचोर राजस्थान, प्रकाश हरीकिशनदास ट्रेलर (49) सूरत गुजरात, शैलेश सुभाष चौहान (45) प्रभादेवी मुंबई, भालचंद्र पोपट तिलोर उर्फ दीपेश (47) विक्रोली मुंबई, मोहम्मद इरफान अब्दुल कय्यूम (43) मुंबई सेंट्रल से गिरफ्तार किया गया.

इनके पास से नीलम, रूबी, पुष्कराज के स्टोन (पत्थर) बरामद किये गए हैं. जब इसकी जांच की गई तो ये स्टोन (पत्थर) नकली निकले. क्राइम ब्रांच यूनिट 4 ने जनता से आवाहन किया है कि अगर किसी के साथ सिद्ध स्टोन (पत्थर) देने के नाम पर ठगी हुई है तो वो अपने नजदीकि पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराए. जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी. (Mumbai Crime News)

ये भी देखें: Mumbai Airport: एक डोसा की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

You may also like