Mumbai Crime News: मामला मुंबई के बोरीवली का है, जहां एक सब्जी के दुकान मालिक ने 46 वर्ष के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी, जो उसके यहां सब्जियों को लोड करने का काम करता था. दुकान मालिक ने उसकी हत्या इसलिए की, क्योंकि उस लोडर ने लहसुन की एक बोरी चुराने की कोशिश की थी. ये घटना बुधवार रात, यानी कि 13 दिसंबर के रात की है. इसके बाद गुरुवार को पुलिस ने आरोपी दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया.
मुंबई पुलिस के अनुसार, गुरुवार की सुबह 6 बजे कुछ लोगों ने इस बात की जानकारी दी कि, बोरीवली में MTNL बिल्डिंग के पास एक शख्स बेसुध अवस्था में पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि पीड़ित के मुंह से खून निकल रहा था, जिसके बाद शताब्दी अस्पताल में उसे इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. (Mumbai Crime News)
पुलिस ने जब मामले की पड़ताल की तो मृत व्यक्ति का आधार कार्ड मिला, जिसके अनुसार उसका नाम पंकज मंडल, उम्र 46 वर्ष के रूप में हुई. वो फुटपाथ पर ही रहा करता था और बोरीवली बाजार में रोज कैरियर के तौर पर काम करता था. सारी जानकारी जुटाने के बाद बोरीवलि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया.
ये भी पढ़ें: Bullet Train Project: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को BMC ने रोका, इस वजह से बंद किया गया काम
इसके बाद पुलिस ने बोरीवली स्थित सब्जी मंडी का दौरा किया, तो पता चला कि बुधवार की रात को 9 बजे के करीब धनश्याम आगरी नाम के 56 वर्षीय दुकानदार ने पंकज मंडल की पीट-पाटकर हत्या कर दी. जब धनश्याम आगरी से इस बारे में पूछताथ की गई तो उसने ये एक्सेप्ट किया की उसने पंकज की बुरी तरीके से पिटाई करने के बाद घायल अवस्था में उसे फुटपाथ पर छोड़ दिया. (Mumbai Crime News)
दुकानदार घनश्याम आगरी ने कहा कि, उसने पंकज को लहसुन की बोरी के साथ बाजार से बाहर जाते देखा था. आगरी के अनुसार पंकज लहसुन से भरी बोरी चुराने की कोशिश कर रहा था, जिसकी वजह से गुस्से में आकर उसने पंकज की पिटाई कर दी और उसे बाजार से बाहर कर दिया. (Mumbai Crime News)
धनश्याम आगरी ने आगे बताया कि पंकज मार खाने के बाद बाजार से बाहर जाकर फुटपाथ पर सो गया, जहां वो रोजाना सोया करता था. वहीं बोरीवली पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि, “हमने आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.”
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: चोरी के मामले में 6 लाख के सोने के गहने के साथ एक ही परिवार के तीन लोग गिरफ्तार