रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai Fire News: मुंबई में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती हैं. पिछले कुछ दिनों में इस तरह की घटनाओं का सिलसिला और ज्यादा आम हो गया है. इसी सिलसिले में अब मुंबई के कालाचौकी से एक घटना सामने आ रही है, जहां एक के बाद एक 8 सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. आग की वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया और लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
सिलेंडर फटने की वजह से कालाचौकी इलाके के मिंट कॉलोनी में लोगों के बीच चीख-पुकार और भागदौड़ मची रही. गौरतलब है कि कालाचौकी का ये इलाका काफी घना है, जिसकी वजह से हर कोई खुद को बचाने के लिए घर से बाहर निकलने की कोशिश करता दिखा.
मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाने में लग गई. हालांकि अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. सिलेंडर किस वजह से विस्फोट हुआ, खबर लिखे जाने तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. कारणों का पता लगाया जा रहा है. (Mumbai Fire News)
ये भी पढ़ें: Mumbai News: वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर गर्दन में नायलॉन फंसने से एक बाइक सवार घायल, अस्पताल में भर्ती