Mumbai Local Train News: मुंबई लोकल से रोजाना लाखों-करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं, जिसकी वजह से रेलवे की जमकर कमाई होती है. न सिर्फ टिकट खरीदकर यात्रा करनेवाले यात्रियों से, बल्कि जो यात्री बिना टिकट लोकल पर सवार हो जाते हैं, उनसे भी रेलवे की कमाई धुआंधार होती है. वैसे तो मुंबई की जान कही जाने वाली लोकल की सवारी महंगी नहीं है, लेकिन फिर भी हममें से बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जिनमें या तो कूट-कूटकर कंजूसी भरी होती है, या फिर कुछ को कानून की धज्जियां उड़ाने में मजा आता है. वैसे तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो वाकई में किसी न किसी वजह से लाचार होते हैं और टिकट खरीद पाने में असमर्थ होते हैं, लेकिन हिम्मत उनमें कूट-कूटकर भरी होती है. ऐसे ही मुंबईकरों को जब टिकट चेक करने वाले पकड़ते हैं और उनके पास टिकट नहीं होता है, तो टिकट के पैसे से कई गुना ज्यादा उनपर फाइन लगाया जाता है. तब न चाहते हुए भी जनाब को फाइन भरना पड़ता है. बस क्या इस तरह से भी रेलवे की अच्छी खासी कमाई हो जाती है.
8 घंटे में बसूले 2.65 लाख रुपये
Mumbai Local Train News: अब जो मेन खबर हम आपको बता रहे हैं, वो ये है कि पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आनेवाले अंधेरी रेलवे स्टेशन पर महज 8 घंटे में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से रेलवे ने 2 लाख 65 हजार रुपए की वसूली कर ली. क्यों हो गए न हैरान? लेकिन ये खबर पूरी तरह से सच है. अब आप ही सोचिए कि रोजाना लोकल से कितने लोग बिना टिकट के सफर करते होंगे? उनमें से अगर 10 परसेंट भी पकड़े गए तो रेलवे की कितनी कमाई हो जाती होगी?
इस तरह वसूले गए 2.65 लाख रुपये
बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए अंधेरी रेलवे स्टेशन पर 36 टिकट निरिक्षकों, 10 RPF व सुरक्षा बल के जवानों सहित 46 कर्मियों का बल तैनात किया गया था. महज 8 घंटे में पश्चिम रेलवे ने 999 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर कार्रवाई कर 2 लाख 65 हजार रुपये अपने राजस्व में जुटा लिए.
ये भी पढ़ें: Badlapur: बदलापुर में ट्रेन का दरवाजा बंद करने पर तीन महिला यात्रियों के खिलाफ FIR दर्ज
बिना टिकट यात्रा करने वालों की बढ़ी संख्या (Mumbai Local Train News)
गौरतलब है कि पश्चिम रेलवे पर बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. ऐसे में दादर स्टेशन पर पिछले 30 सितंबर 2023 को 195 टिकट निरिक्षकों को तैनात किया गया था, जिसमें 1647 बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई थी और 4 लाख 21 हजार रुपये वसूले गए थे. इसके बाद 3 अक्टूबर 2023 को अंधेरी में 199 टिकट निरिक्षकों को तैनात किया गया था, जिसमें 2,693 बिना टिकट यात्रा करने वाले लोग पकड़े गए थे और उनसे जुर्माने के तौर पर 7,14,055 रुपये वसूले गए थे. वहीं अब मंगलवार यानी 12 दिसंबर 2023 को अंधेरी स्टेशन पर सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक 999 बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के तौर पर 2,65,111 रुपये वसूले गए.
ये भी पढ़ें: Bullet Train Project: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को BMC ने रोका, इस वजह से बंद किया गया काम