मुंबई

Mumbai News: बीजेपी MLA ने टीवी के मरीजों को गोद लेकर किया पौस्टिक आहार किट का वितरण, इतने महीनों तक करेंगी सेवा

Mumbai News

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Mumbai News: देशभर में टीवी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा टीवी मुक्त भारत बनाने का अभियान शुरू किया गया है. ऐसे में दहिसर विधानसभा की भाजपा एमएलए मनीषा चौधरी द्वारा दहिसर विधानसभा में टीवी के मरीजों को गोद लेने का अभियान शुरू किया गया है.

Mumbai News

जानकारी हो कि दहिसर विधानसभा में करीब 500 से ज्यादा टीवी के मरीज हैं, जिनके लिए आपला दवाखाना में निःशुल्क टीवी की दवाइयां उपलब्ध हैं. एमएलए मनीषा चौधरी ने 6 महीनों तक टीवी के मरीजों को पौस्टिक आहार का किट देने का संकल्प लिया है, जिसके लिए आज दहिसर विधानसभा में एक्सर आपला दवाखाना में उन्होंने 325 टीवी के मरीजों को पौस्टिक आहार का किट बांटा. (Mumbai News)

ये भी पढ़ें: Navi Mumbai News: नवी मुंबई में बने 400 से अधिक सार्वजनिक शौचायल, Google मैप पर भी किया है चिन्हित

Mumbai News

इसके साथ ही आनंद नगर आपला दवाखाना में भी 325 टीवी मरीजों को पौस्टिक आहार का किट दिया गया. बता दें कि पौस्टिक आहार का ये किट टीवी मरीजों को लगातार 6 महीने तक दिया जाएगा. ऐसे में ये पहली बार होगा कि किसी विधायक द्वारा टीवी के मरीजों को गोद लिया गया हो. और वो भी तब तक, जब तक कि वो मरीज पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते. (Mumbai News)

ये भी देखें: Mumbai Trans Harbour Link: देश के सबसे लंबे सड़क पुल पर ऑटो, बाइक को इजाजत नहीं, स्पीड लिमिट हुई तय

You may also like