रिपोर्टर – राम कुमार गुप्ता
Mumbai News: मुंबई के गोरेगांव पूर्व दिंडोशी इलाके स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया और BJP के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरअसल विपक्ष के 142 सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया है, जिसके विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से मुंबई में निषेध धरना प्रदर्शन किया गया. ये निषेध प्रदर्शन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आदेश व मुंबई अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ के निर्देश पर किया गया. इस दौरान उत्तर मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से कांग्रेस नेता व पूर्व खासदार संजय निरुपम की उपस्थित रहे.
धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई. इस धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कांग्रेस नेता संजय निरूपम का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर विरोधी पक्ष के सांसदों को निलंबित कर रही है. मुद्दा अगर संसद भवन में चूक की थी तो सबसे पहले भाजपा सांसद को निलंबित करना चाहिए, जिसका पास लेकर दहशत फैलाने वाले 2 युवक संसद भवन में दाखिल हुए थे. (Mumbai News)
इस बारे में बात करते हुए संजय नीरुपम ने कहा कि, सबसे बड़ा सवाल तो ये है कि संसद भवन में बिना चेकिंग के स्मोक लेकर वो कैसे घुसे? इसकी जांच होनी चाहिए. इस तरह से सांसदों को निलंबित करना. देश के लोकतंत्र को खतरे डालने जैसा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि, इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस बीजेपी के दमनकारी नीतियों के खिलाफ निषेध प्रदर्शन करती रहेगी. (Mumbai News)
ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: आईफोन चुराकर किया अनलॉक, पर्सनल वीडियो वायरल करने की दी धमकी, 5 लाख रुपये का किया डिमांड