Mumbai News: मुंबई में मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले मुंबईकरों के लिए अच्छी खबर है. खबर ये है कि अब BMC शहर की सड़कों को आपके वॉक पर निकलने से पहले ही साफ करवा देगी. जी हां BMC कमिश्नर ने अधिकारियों को इसका निर्देश दे दिया है, मॉर्निक वॉक शुरु होने से पहले सड़कों की सफाई पूरी कर ली जाए, ताकि आम लोगों को गंदगी की वजह से किसी तरह की कोई परेशानी न हो. तो वहीं BMC के अडिशनल कमिश्नर ने शहर के 24 वार्ड अधिकारियों को उन सड़कों के बारे में जानकारी लेने को कहा है, जिसपर ज्यादा करके लोग मॉर्निग वॉक के लिए जाते हैं. और उसी अनुसार सफाई की योजना बनाने का निर्देष दिया है.
गौरतलब है कि मायानगरी को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखने के लिए दिसंबर 2023 से हर सप्ताह बड़े पैमाने पर डीप क्लीनिंग अभियान की शुरुआत की गई है. इसके तहत मुंबई के करीब 10 से ज्यादा वार्डों में इसकी शुरुआत की भी जा चुकी है. इस अभियान के तहत सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे सफाई की गई. इस अभियान के अंतर्गत शहर की कूड़ा-कचरा साफ करना, फुटपाथों और सड़कों पर झाड़ू लगाना, सड़क की सफाई करना, सार्वजनिक शौचालयों और दीवारों की सफाई करना, सौंदर्यीकरण और कीटनाशकों का छिड़काव जैसे कार्टों को शामिल किया गया है. इसके अलावा शहर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर पड़े पैमाने पर पानी से भी सड़कों को धोया जा रहा है.
शहर की 357 सड़कें की जाएगी साफ
शहर के सभी 24 वॉर्डों में 60 फीट से ज्यादा चौड़े और व्यस्त फुटपाथों की धुलाई और सफाई की जा रही है. इनमें शहर की कुल 357 सड़कें शामिल हैं. सड़कों को साफ करने के लिए रीसाइकल पानी के साथ-साथ कुंओं, तालाबों और बोरवेल जैसे स्थानीय जल स्रोतों से पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Mumbai Trans Harbour Link: समुद्र पर 20 मिनट की सवारी कर भूल जाओगे लंदन ब्रिज, देना पड़ेगा बस इतना टोल
सुबह साढे 6 बजे से पहले होगी सड़कों की सफाई
BMC का मानना है कि सुबह को लोगों के मॉर्निंग वॉक पर निकलने से पहले अगर सड़कों को साफ कर दिया जाएगा तो लोगों को धूल से होने वाली परेशानी से निजात मिल जाएगा. ऐसे में BMC की योजना है कि सुबह को साढे 6 बजे से पहले सड़कों की सफाई का काम पूरा हो जाए, ताकि सुबह सबेरे सैर पर निकलने वालों को किसी तरह की कोई परेशानी ना होने पाए.
ये भी पढ़ें: Mumbai News: अब मुंबई में ही लें अलिबाग और गोवा का मजा, गोराई बीच पर शुरू हुआ रोमांचक राइड का सिलसिला