मुंबई

Mumbai Crime News: हॉस्पिटल से बच्चा चुराने वाली आरोपी महिला को कांदिवली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Mumbai Crime News

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Mumbai Crime News: मुंबई की कांदिवली पुलिस ने हॉस्पिटल से बच्चा चुराने वाली एक बुरखाधारी महिला को गिरफ्तार किया है, जो कांदिवली पश्चिम स्थित शताब्दी हॉस्पिटल से 20 दिन के बच्चे को चुराकर फरार हो गई थी. कांदिवली पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर 20 दिन के बच्चे को सुरक्षित छुड़ाकर, उसके माता पिता को सौंप दिया है.

बच्चा चुराने की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी में बुरखाधारी महिला बच्चे को गोद मेx ले जाती दिखाई दे रही है. कांदिवली पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. (Mumbai Crime News)

पुलिस ने बताया कि बुरखाधारी महिला बच्चा चुराने के बाद मालवणी की तरफ गई थी. जब उसे पता चला कि पुलिस बच्चे को ढूंढ रही है, तो उसने बच्चे को वनराई पुलिस स्टेशन ये कहकर सौंप दिया, कि बच्चा उसे रोड पर मिला है. इसके बाद वनराई पुलिस ने कांदिवली पुलिस को बच्चे के बारे में बताया. तब कांदिवली पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेने के बाद आरोपी बुरखाधारी महिला को मालाड से गिरफ्तार कर लिया.

महिला से पूछताछ में ये पता चला की उसकी शादी डेढ़ साल पहले हुई थी, लेकिन उसे बच्चा नहीं हो रहा था. इसलिए वो परेशान थी और वो अस्पताल से बच्चा लेकर भाग गई. (Mumbai Crime News)

ये भी पढ़ें: Mumbai Crime News: नव सिखिये डॉक्टर ने घर में बनाया था ड्रग्स बनाने का लैब, पुलिस ने हाई क्वालिटी के ड्रग्स के साथ किया भंडाफोड़

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी महिला पहले शताब्दी हॉस्पिटल गई, जहां पर उसने बच्चे की मां के साथ इधर उधर की बातें की. जब बच्चे की मां को उसपर विश्वास हो गया, तब आरोपी महिला ने बच्चे की मां को चेहरे पर गन्दा लगने का बहाना करके उन्हें मुंह धोने भेज दिया और बच्चा लेकर फरार हो गई थी.

वहीं इस घटना के बाद अब शताब्दी हॉस्पिटल के सुरक्षाकर्मी और देखरेख करने वालों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि शताब्दी हॉस्पिटल में रोजाना सैकड़ों महिलाएं अपने नवजात बच्चे को लेकर आती हैं. ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी होगी. (Mumbai Crime News)

ये भी देखें: Mumbai Crime News: दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी कोलकाता से हुआ गिरफ्तार, पत्नी और भाई की पीट-पीटकर कर दी थी हत्या

You may also like