Mumbai News: मुंबई में कोई न कोई इलाका आए दिन पानी की समस्या से रूबरू होता रहता है. अब ऐसे में 17 और 18 जनवरी को भी मुंबई के कई इलाके के लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ेगा. दरअसल मुंबई के डॉकयार्ड रोड पर नवा नगर में BMC 1,200 मिमी पाइपलाइन को बदलने का काम करेगी. इस काम की शुरुआत 17 जनवरी की सुबह 10 बजे होगी और इसे पूरा होने में करीब 24 घंटे का वक्त लगेगा.
इस दौरान द्वीप शहर के कुछ हिस्सों को पूरे दिन पानी की सप्लाई नहीं मिलेगी. BMC ने लोगों से जरूरत के अनुसार पानी जमा करने का आग्रह किया है, जिससे कि लोगों को पानी की ज्यादा परेशानी ना हो.
गौरतलब है कि ई वार्ड (डॉकयार्ड रोज, नायगांव और भायखला) में पानी सप्लाई को सुधारने के लिए BMC भंडारवाड़ा जलाशय से गुजरने वाली पाइपलाइन को बदलने जा रही है. इस काम की वजह से बुधवार और गुरुवार को ए, बी और ई वार्ड में पानी की सप्लाई नहीं होगी. इसके अलावा जेजे अस्पताल क्षेत्र में पानी सप्लाई कम दबाव में होगी.
17 जनवरी को इन जगहों पर नहीं आएगा पानी
आजाद मैदान, दानाबंदर रामचन्द्र भट्ट मार्ग, वाल्पाखाडी, घोड़ापदेव चेड गली नंबर 1-3, दारूखाना, मुंबई पोर्ट ट्रस्ट, डी.एन. सिंह मार्ग, सेठ मोतीशाह लेन, हाथी बाग, कसार गली, गनपाउडर रोड, डी मेलो स्ट्रीट और बैरिस्टर नाथ पाई मार्ग में 17 जनवरी को पानी की स्पालई नहीं होगी.
18 जनवरी को इन जगहों पर नहीं आएगा पानी
डोंगरी, नूर बाग, युसुफ मेहर अली मार्ग, इमामवाड़ी मार्ग, मोहम्मद अली मार्ग, ताड़वाड़ी रेलवे मार्ग, टैंक पखड़ी मार्ग, अग्नीपाड़ा, एमएस अली मार्ग, कमाठीपुरा, मदनपुरा, एन.एम. जोशी मार्ग, जी.पी.ओ. जंक्शन से रीहल सिनेमा, शहीद भगत सिंह मार्ग, नौसेना गोदी, पी. डी मेलो रोड और सेंट जॉर्ज अस्पलात के इलाकों में 18 जनवरी को पानी की आपूर्ती नहीं की जाएगी.