मुंबई

Mumbai ONTV News: एटीएम मशीन में प्लास्टिक पट्टी लगाकर पैसे निकालने वाले गैंग के 2 आरोपी गिरफ्तार

Mumbai ONTV News

रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता

Mumbai ONTV News: मुंबई, मालाड पुलिस ने ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम मशीन में प्लास्टिक की पट्टी लगाकर एटीएम से पैसे निकाल लेते थे।

Mumbai ONTV News

आरोपी मशीन में पट्टी लगाकर बाहर इंतजार करते थे जब कोई ग्राहक एटीएम से पैसे निकालने आते थे तब पट्टी लगने से रूपये एटीएम से बाहर नहीं निकलते थे। ग्राहक को लगता था एटीएम ख़राब है, और लोग एटीएम सेंटर से लौट जाते थे। उसके बाद आरोपी एटीएम में फंसे रूपये निकाल लेते थे। (Mumbai ONTV News)

Mumbai ONTV News

इस मामले में मालाड पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनपर मुंबई और पुणे में करीब 6 मामले दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें: Mumbai ONTV News: बॉम्बे हाईकोर्ट ने पांच महिलाओं से शादी करने वाले धोखेबाज की जमानत याचिका खारिज की

बता दें कि मालाड पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार हो गया है, जबकि दूसरा आरोपी नवी मुंबई से गिरफ्तार हुआ है। (Mumbai ONTV News)

ये भी पढ़ें: Maharashtra ONTV News: गढ़चिरौली में इंजीनियर की शिकायत पर पुलिसकर्मी, मुंशी और महिला गिरप्तार

You may also like