रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Mumbai ONTV News: मुंबई के बोरीवली पश्चिम स्थित सोनी आर्केड बिल्डिंग में 16वें मंजिल का काम चालू है। सुबह 10 बजे के करीब 16वें माले पर 4 लेबर प्लेटफार्म निकालने का काम कर रहे थे। सेफ्टी बेल्ट और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग नहीं करने की वजह से अचानक 4 लेबर 16वें मंजिल से गिर गए। 16वें मंजिल से गिरने से चारों लेबर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। चारों को नजदीकी शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में डॉक्टर ने तीन लेबरों को मृत घोषित कर दिया और एक लेबर का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। लेबरों के गिरने की जानकारी मिलते ही बोरीवली पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस उपायुक्त परिमण्डल 11 आनंद भोईट ने बताया कि 16वें मंजिल पर प्लेटफार्म निकालने के दौरान ये हादसा हुआ।
मरने वाले मजदूरों का नाम मनोरंजन समदर (42), शंकर वैद्य (25), पीयूष हरदार (24) है और गंभीर जख्मी मजदूर का नाम सुशील गुप्ता (35) है। ये सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: ठाणे की घटना के बाद जागी बच्चों की सुरक्षा की चिंता! स्कूल बसों के लिए नए नियम बनेंगे