देश-विदेशमुंबई

Mumbai ONTV News: बिल्डरों पर लगेगी AI की लगाम, महारेरा ने उठाया ये बड़ा कदम

Mumbai ONTV News: बिल्डरों पर लगेगी AI की लगाम, महारेरा ने उठाया ये बड़ा कदम
Mumbai ONTV News: 
  • महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले बिल्डरों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है।
  • महारेरा रजिस्ट्रेशन के बगैर प्रॉजेक्ट का प्रचार कर रहे बिल्डरों पर कार्रवाई करेगा।
  • बार कोड नहीं लगाने वाले बिल्डरों पर AI के जरिए नजर रखी जाएगी।
  • महारेरा ने एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) की मदद लेने का फैसला किया है।
महाराष्ट्र रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (महारेरा) ने नियमों का उल्लंघन करने वाले बिल्डरों पर सख्ती करने का फैसला किया है। महारेरा रजिस्ट्रेशन के बगैर और बिना क्यूआर कोड के अपने प्रॉजेक्ट का प्रचार कर रहे बिल्डरों पर कार्रवाई करेगा। इसके लिए एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (एएससीआई) की मदद लेने का फैसला लिया है।
एएससीआई तकनीक की मदद से महारेरा को उन बिल्डरों की सारी डिटेल्स मिल जाएंगी जो बिना रजिस्ट्रेशन और क्यूआर कोड के अपने प्रॉजेक्ट का प्रचार कर रहे हैं। महारेरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हो रहे प्रचार पर भी नजर रखेगा। इसके लिए आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का उपयोग किया जाएगा। (Mumbai ONTV News)
महारेरा के नियमों के अनुसार 500 स्क्वॉयर मीटर से अधिक परिसर या आठ कमरों से अधिक के निर्माण कार्य के लिए रेरा में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। रेरा में रजिस्ट्रेशन के बगैर प्रॉजेक्ट का विज्ञापन और बिक्री नहीं हो सकती है। वहीं घर खरीदार को एक क्लिप पर प्रॉजेक्ट की जानकारी मुहैया करवाने के लिए 1 अगस्त से क्यूआर कोड विज्ञापन पर होना अनिवार्य कर दिया गया है। (Mumbai ONTV News)

You may also like