मुंबई

Mumbai: महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव पर बना दस World Record,  25550 मीटर कपड़े पर हस्तलिखित महाध्वज का हुआ विमोचन 

रिपोर्टर: रामकुमार गुप्ता

Mumbai: मुंबई (Mumbai) में पहली बार जैन समाज के चारों स्तंभ ( श्वेतांबर, दिगंबर, स्थानकवासी और तेरापंथी )  गोरेगांव स्थित एक्जीविशन सेंट के मंच पर एक साथ आए और दस विश्व रिकार्ड बनाने वाले 25550 मीटर कपड़े पर हस्तलिखित भक्तामर स्रोत का विमोचन किया।

दिगम्बर जैन समाज के आचार्य डॉ. प्रणाम सागर महाराज के नेतृत्व में 24 वे तीर्थकार भगवान महावीर स्वामी के 2550 वे निर्वाण महोत्सव के मौके पर 25550 मीटर कपडे पर हस्तलिखित भक्तामर स्रोत का विमोचन किया गया। बता दें कि जैन समाज के धार्मिक ग्रन्थ भक्तामर का 18 भाषाओं में इस तरह हस्त लिखित महाध्वज अभियान जैन समाज के आचार्य  श्रध्देय डॉ. प्रणाम सागर महाराज की परिकल्पना है।

Mumbai

Mahavir Swami Nirvana Festival in Mumbai

जैन समाज के आचार्य श्री. नयपद्म सागर महाराज,  कुंदन ऋषि महाराज (स्थानकवासी), तेरापंथी आचार्य श्रीं महाभ्रमण महाराज और  मैना श्रीजी महासती की विशेष उपस्थिति में मुंबई (Mumbai) के नेस्को ग्राउंड गोरेगांव में यह भव्य कार्यक्रम हुआ। जिसमें हर धर्म एवं समाज के साधु संत उपस्थित थे। इस दौरान जैन समुदाय ने मुंबई (Mumbai) के किसी एक स्टेशन का नामकरण कर महावीर स्वामी के नाम पर रखने की मांग भी की।  Navi Mumbai Metro: 12 साल के इंतजार के बाद मिला बड़ा तोहफा, नवी मुंबई मेट्रो को मिली हरी झंडी

आचार्य डॉ प्रणाम सागर महाराज ने यह भी दावा कि हमें देश की आज़ादी महावीर स्वामी के सिध्दांतों की वज़ह से मिली है। महात्मा गांधी ने महावीर स्वामी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांतों को बल दिया और अंग्रेजों के खिलाफ देश को आज़ादी दिलाने में इस्तेमाल किया, इन्हीं सिद्धांतों पर चलकर  देश  को आज़ादी मिली।

इस मौके पर भाजपा सांसद गोपाल शेट्टी, शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे, आमदार गीता जैन प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

You may also like