Mumbai Trans Harbour Link: मुंबई और नवी मुंबई को जोड़ने वाले मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक का पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन हो चुका है और यातायात के लिए इसे खोल दिया गया है. इसके खुलते ही मुंबईकरों और नवी मुंबईकरों के लिए सफर काफी आरामदेह और सुहाना हो गया है. पहले 2 दिनों में ही इस देश के सबसे लंबे समुद्री पुल से लाखों की संख्या में वाहनों का आवागमन हुआ. पुल को लेकर एक्साइटेड बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो इसे देखने और यहां सेल्फी लेने के लिए अपनी गाड़ी को रोकते हैं और वहां के नजारे का आनंद लेते हैं. इस वजह से पुल पर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो जा रही है, जिसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई के स्तर को बढ़ाने का काम किया है.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे 264 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिन्होंने पुल पर अपनी गाड़ी को रोकी और सेल्फी ली. ऐसे लोगों पर कार्वाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने हजारों रुपये का जुर्माना बसूला है. इसके अलावा कई लोगों पर ट्रैफिक उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Mumbai Trans Harbour Link: देश के सबसे लंबे सड़क पुल पर ऑटो, बाइक को इजाजत नहीं, स्पीड लिमिट हुई तय
गौरतलब है कि बिते शुक्रवार, यानी कि 12 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के सबसे लंबे समुद्री पुल अटल सेतु का उद्घाटन किया था और शनिवार को इसे आम पब्लिक के लिए खोल दिया गया. ऐसे में पुल को लेकर एक्साइटेड लोगों ने पुल पर सफर का मजा लिया और रुककर वहां के खूबसूरत नजारों के साथ सेल्फी ली. हालांकि ऐसे में कई लोगों के लिए ये महंगा पड़ गया और पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई कर डाली.
ये कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम की धारा 122 और 177 के तहत की गई. बता दें कि उन वाहन चालकों पर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने 500-500 रुपये का जुर्माना लगाया है. इसी बीच मुंबई पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि, “अटल सेतु पर अनावश्यक रूप से अपने वाहन रोककर अपनी और दूसरों की जान को खतरे में न डालें.”
ये भी देखें: Mumbai Trans Harbour Link: देश के सबसे लंबे पुल की खासियतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप, इस मामले में एफिल टॉवर भी है इसके आगे फेल