Mumbai Trans Harbour Link: 12 जनवरी, यानी आज शुक्रवार को देश के सबसे लंबे समुद्री ब्रिज का उद्घाटन होने जा रहा है. इसका उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई आ रहे हैं. बता दें कि इस पुल के खुलने से मुंबई से नवी मुंबई जाने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे. इस पूरे ब्रिज की लंबाई 22 किलोमीटर है, जिसका 16.5 किमी हिस्सा पानी पर है और साढे 5 किमी का हिस्सा एलिवेटेड रोड है.
अब इस ब्रिज के खुलने से ना सिर्फ मुंबई और नवी मुंबई के लोगों को फायदा होगा, बल्कि इससे नवी मुंबई के एयरपोर्ट, मुंबई-गोवा हाईवे और मुंबई-पुणे एक्सप्रेस तक भी बिना ट्रैफिक में फंसे आसानी से पहुंच पाएंगे. देश का ये सबसे लंबा ब्रिज कई मायनों में खास है. इस ब्रिज पर वाहनों को चलाने की स्पीड लिमिट भी तय की गई है. जिसमें 4 व्हीलर वाहनों के लिए 100 किमी प्रतिघंटे की स्पीड लिमिट है.
गौरतलब है कि आज 3 बजे पीएम मोदी इस अटल सेतु ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसे लाइव देखने के लिए आप हमारे ontv news.co.in से डायरेक्ट जुड़ सकते हैं. इसके अलावा अगर आप मुंबई लोकल से सफर कर रहे हैं, तो लोकल ट्रेनों में लगे ऑन टीवी के स्क्रीन पर भी आप इसे लाइव देख सकते हैं.
ये भी देखें: Mumbai Trans Harbour Link: देश के सबसे लंबे पुल की खासियतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप, इस मामले में एफिल टॉवर भी है इसके आगे फेल