मुंबई

Mumbai Trans Harbour Link: देश के सबसे लंबे पुल की खासियतों को जानकर दंग रह जाएंगे आप, इस मामले में एफिल टॉवर भी है इसके आगे फेल

Mumbai Trans Harbour Link
Image Source - Web

Mumbai Trans Harbour Link: 12 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु का उद्घाटन करने जा रहे हैं. इस पुल के जरिये मुंबई से नवी मुंबई की दूरी काफी कम हो जाएगी और लोगों का सफर इसपर काफी सुहाना भी होगा. लेकिन क्या आप इस पुल की खासियतों के बारे में जानते हैं? नहीं, तो आइए हम आपको बताते हैं, जिसे जानकर आपके मुंह से खुद ब खुद ही निकल जाएगा वॉव.

आपको जानकर काफी खुशी होगी, कि मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक को बनाने में पेरिस के एफिल टॉवर से भी 17 गुना ज्यादा स्टील का इस्तेमाल किया गया है. बता दें कि इस पुल के जरिये मुंबई से नवी मुंबई जाने में सिर्फ 20 मिनट लगेंगे. ये भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है, जबकि देश के सबसे लंबे पुलों में से एक है.

ये भी पढ़ें: Mumbai News: मुंबई की हवा में हुआ सुधार, संतोषजनक स्तर पर पहुंचा वायु गुणवत्ता सूचकांक

यही नहीं इस अटल सेतु (Mumbai Trans Harbour Link) को बनाने में जो कंक्रीट इस्तेमाल हुआ है, वो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से 6 गुना ज्यादा है. नए जमाने की सुविधाओं से सुसज्जित व नवीनतम तकनीक से लैस इस पुल में ऑर्थोट्रोपिक स्टील डेक भी शामिल है, जो विशाल स्पैन देने में मददगार होते हैं. इतना ही नहीं समुद्री जीवों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुल में ध्वनी और कंपन को कम करने के लिए नदी परिसंचरण रिंगो का इस्तेमाल भी किया गया है. बताया जा रहा है कि इस पुल में सबसे एडवांस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लगाया गया है. जानकारी हो कि देश का ये अटल सेतु दलदल, जमीन और समुद्र तीनों हिस्सों में बना हुआ है.

गौरतलब है कि इस पुल (Mumbai Trans Harbour Link) को बनाने के लिए 16500 कुल मजदूरों और 150 से ज्यादा इंजीनियरों ने 3 शिफ्ट में चौबिसों घंटे काम किया है. इस पुल पर सफर करने का नजारा इतना खूबसूरत होने वाला है, कि आप लंदन के ब्रिज को भी भूल जाएंगे. तो जब कभी भी मौका मिले, इस पुल पर सफर का मजा जरूर लें.

ये भी देखें: Navi Mumbai News: नवी मुंबई में बने 400 से अधिक सार्वजनिक शौचायल, Google मैप पर भी किया है चिन्हित

You may also like