महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में MVA सीटों का बंटवारा (MVA seat sharing) का ऐलान होते ही उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना को अब तक की सबसे कम सीटें मिलेंगी। पिछले तीन दशकों में ऐसा पहली बार होगा जब यह पार्टी इतनी कम सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
उद्धव शिवसेना के चुनावी प्रदर्शन (Uddhav Shiv Sena election performance) पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। शिवसेना के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो, उसने हमेशा 100 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार आंकड़ा दहाई अंकों में रह सकता है।
शिवसेना के चुनावी इतिहास पर नजर
शिवसेना के लिए चुनावी आंकड़े हमेशा से महत्वपूर्ण रहे हैं। पिछले 30 सालों में पार्टी ने कभी 100 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ा था। 1995 से लेकर 2019 तक के सभी चुनावों में उसकी सीटों का आंकड़ा 100 से ज्यादा रहा। लेकिन इस बार, महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे के तहत शिवसेना को महज 95 सीटें ही मिलेंगी। इससे पहले, पार्टी ने भाजपा के साथ 2019 में गठबंधन के तहत 124 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें उसने 56 सीटों पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस और एनसीपी के साथ अब गठबंधन में इस कम सीटों का मामला उद्धव ठाकरे के लिए नया राजनीतिक अध्याय खोल रहा है।
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में कमजोर पड़ती शिवसेना
पिछले कुछ सालों में शिवसेना का राजनीतिक कद घटता हुआ नजर आ रहा है। भाजपा से अलग होने और महाविकास अघाड़ी का हिस्सा बनने के बाद से पार्टी का जनाधार कमजोर पड़ा है। MVA के सीट बंटवारे में शिवसेना का कद (MVA seat sharing Uddhav Shiv Sena) घटा है, क्योंकि कांग्रेस का कहना है कि उसका राज्य में मजबूत जनाधार है। इसी वजह से उद्धव की शिवसेना को सवा सौ सीटों की दावेदारी को छोड़ना पड़ा और वह महज 95 सीटों पर ही सीमित हो गई।
उद्धव ठाकरे पर भाजपा की तरफ से भी लगातार हमले हो रहे हैं, खासकर बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा से समझौता करने के आरोप। उद्धव के इस कमजोर चुनावी प्रदर्शन से शिवसेना के कद्दावर नेताओं में असंतोष की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
चुनावी आंकड़ों पर नजर
पिछले चुनावों में शिवसेना के आंकड़ों पर नजर डालें तो पार्टी का प्रदर्शन हमेशा स्थिर रहा है। 1995 में उसने 169 सीटों पर चुनाव लड़ा और 73 सीटें जीतीं। इसी तरह, 1999 में उसने 161 सीटों पर लड़ाई की और 69 सीटों पर जीत दर्ज की। लेकिन इस बार 100 सीटों से भी कम पर चुनाव लड़ने की स्थिति उसके भविष्य के लिए नए सवाल खड़े करती है।
#MaharashtraElections2024 #ShivSena #UddhavThackeray #SeatSharingMVA #PoliticalNews
ये भी पढ़ें: शिवसेना के शिंदे गुट ने जारी की पहली लिस्ट, इस सीट से चुनाव लड़ेंगे एकनाथ शिंदे, देखें पूरी लिस्ट