मनोरंजन

‘मेरा फोन चोरी हो गया था..’ Shahrukh Khan को धमकी देने वाले आरोपी का दावा

Shahrukh Khan
Image Source - Web

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को धमकी भरे कॉल के मामले में जिस आरोपी का नाम फैजान खान सामने आया था, उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। खबरों के अनुसार, फैजान ने पुलिस को बताया कि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था। पुलिस अब इस दावे की जांच में जुटी है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Shahrukh Khan

Image Source – Web

गौरतलब है कि धमकी भरे कॉल मिलने के बाद जब पुलिस ने कॉल ट्रेस किया था तो रायपुर का निकला, जिसके बाद पुलिस की एक टीम रायपुर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा, लेकिन आरोपी फैजान खान ने ये कहा कि उसका फोन 5 दिन पहले ही चोरी हो गया है। ऐसे में अब पुलिस आगे की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: OMG: पाकिस्तान में रहती है Donald Trump की सगी बेटी!

मिली जानकारी को अनुसार 5 नवंबर को बांद्रा पुलिस को शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें कॉल करने वाले ने कहा था कि अगर शाहरुख खान ने उसे 50 लाख रुपये नहीं दिए तो वो उन्हें मार देगा। जब पुलिस ने कॉल करने वाले से उसकी पहचान पूछी तो उसने कहा था कि, “ये मैटर नहीं करता कि मेरा नाम क्या है, अगर लिखना ही है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो”

ये भी देखें:

You may also like