रिपोर्टर – रामकुमार गुप्ता
Navi Mumbai: नवी मुंबई के वाशी में 2 ऐसे चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, दो ATM मशीन के साथ छेड़छाड़ करके पैसे निकाल लेता और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगती थी, लेकिन जब बैंक का मैनेजर वाशी के उस एटीएम में गया तो उसे सारा मामाल समझ आ गया।
एटीएम पहुंचने पर बैंक के मैनेजर ने देखा कि एटीम मशीन से पैसे निकलने वाले शटर एसेंबली के पास एक प्लास्टिक की प्लेट लगी है। इसके बाद बिना देरी किए उन्होंने वाशी पुलिस स्टेशन को इस बात की सूचना दी। तब वासी पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने उस एटीएम के पास अपना जाल बिछाया।
कुछ दे के इंतजार के बाद ही दो शख्स एटीम के अंदर घुसा और मशीन के साछ छेड़छाड़ करने लगा, तभी मौके पर पहुंचकर क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया। जब दोनों की तलाशी ली गई तो, उनके पास से अलग-अलग बैंक के 27 एटीएम कार्ड और प्लास्टिक की प्लेट मिली। फिलहाल दोनों आरोपियों को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है और पुलिस पुलिस मामले की तह तक जाने में जुट गई है।
ये भी पढ़ें: 7 साल बाद गिरफ्तार हुआ पैरोल तोड़कर भागा हुआ हत्या का दोषी