Sanofi India ने डायबिटीज़ की एक नई दवा, Soliqua को भारत में लॉन्च किया है। इस दवा को पिछले साल ही भारत सरकार के ड्रग कंट्रोल विभाग से मंज़ूरी मिल गई थी।
Soliqua खासतौर पर उन लोगों के लिए है जिन्हें टाइप-2 डायबिटीज़ के साथ मोटापे की भी समस्या है। ये दवा दिन में सिर्फ एक बार इंजेक्शन से लेनी पड़ती है जिससे मरीज़ों को थोड़ी आसानी रहेगी। इस दवा में इंसुलिन और एक दूसरी दवा का मिश्रण है जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करता है।
Sanofi India के डायबिटीज़ डिपार्टमेंट के हेड, Cyrus Aibara का कहना है कि ये नई दवा कंपनी के पहले से मौजूद डायबिटीज़ ट्रीटमेंट के साथ मिलकर मरीज़ों की और भी बेहतर तरीके से मदद करेगी।
Soliqua की एक पेन की कीमत ₹ 1,850 है। ध्यान रहे कि ये दवा सिर्फ़ उन लोगों के लिए है जिनका ब्लड शुगर लेवल दूसरी दवाइयों या सिर्फ डाइट और एक्सरसाइज़ से कंट्रोल नहीं हो पा रहा है।