मनोरंजन

Bigg Boss OTT 3 का नया प्रोमो हुआ रिलीज़, अनिल कपूर की झलक ने बढ़ाई फैंस की बेताबी

Bigg Boss OTT 3
Image Source - Web

Bigg Boss OTT 3 का नया सीज़न शुरू होने वाला है और इसके नए प्रोमो ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस प्रोमो में अनिल कपूर की आवाज़ और उनका अंदाज़ देखने को मिला है, हालांकि उनका चेहरा अभी तक नहीं दिखाया गया है।

अनिल कपूर ने लगाई ‘झक्कास’ की मुहर
प्रोमो की शुरुआत में अनिल कपूर स्टेज पर आते हैं और शो के कुछ पुराने यादगार पलों की झलक दिखाई जाती है। अनिल कुर्सी मांगते हैं और कोई उन्हें “सर झक्कास” कहता है, जिस पर अनिल कहते हैं, “बहुत हो गया झक्कास, करते हैं ना कुछ और खास।”

जून में होगी शो की शुरुआत
शो की शुरुआत जून में होने की घोषणा की गई है, लेकिन अभी तक Jio Cinemas ने तारीख की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि पिछले सीज़न की मेजबानी सलमान खान ने की थी और इस सीज़न में एल्विश यादव ने ट्रॉफी अपने नाम की थी।

कौन होंगे कंटेस्टेंट?
शहज़ादा धामी, प्रतीक्षा होन्मुखे, मैक्सटर्न, चंद्रिका दीक्षित और अन्य के शो में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: कान्स में तरबूज वाले बैग के लिए ट्रोल हुईं कनी कुसृति बोलीं, ‘इसकी मुझे आदत है’

You may also like