मुंबई: कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ के लिए पहुंचीं एक्ट्रेस कनी कुसृति ने फिलिस्तीन के समर्थन में तरबूज के आकार का बैग लेकर रेड कार्पेट पर वॉक किया था। इस वजह से जहां कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल भी किया। लेकिन कनी को इन ट्रोलर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता।
‘दुनिया की बेरुखी मुझे परेशान करती है’
एक इंटरव्यू में कनी ने कहा कि एक सच्चे ईसाई होने के नाते उन्हें दुनिया की बेरुखी बहुत परेशान करती है। उन्हें लगता है कि जब दुनिया में इतनी तकलीफें हैं, तो सिर्फ अपनी खुशी में डूबे रहना ठीक नहीं है। इसलिए उन्होंने कान्स के मंच पर फिलिस्तीन के लिए अपना समर्थन दिखाने का फैसला किया।
तरबूज वाले बैग का क्या है मतलब?
तरबूज के रंग फिलिस्तीन के झंडे के रंगों से मिलते-जुलते हैं। इसलिए कनी ने अपने सफेद ड्रेस के साथ तरबूज का बैग लेकर फिलिस्तीन के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई।
View this post on Instagram
पहली बार नहीं हुईं ट्रोल
कनी ने बताया कि उन्हें इस तरह ट्रोल किए जाने की आदत है। उन्हें इस बात पर हैरानी होती है कि एक्टर्स को अपने काम के लिए इतनी ज्यादा अटेंशन क्यों मिलती है। उन्होंने कहा कि हर किसी को सवाल पूछने का हक है, इसलिए उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता।
कान्स में भारत का जलवा
कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस साल भारत का जलवा रहा। पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट’ को ग्रैंड प्रिक्स से सम्मानित किया गया। वहीं, फिल्म ‘द शेमलेस’ के लिए एक्ट्रेस अनुसूया सेनगुप्ता को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला।
ये भी पढ़ें: कान्स में भारत की धूम, अनुसुया बनीं बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय