Jonas Brothers In Mumbai: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस और उनके भाई केविन और जोए जोनस ने शनिवार को मुंबई में हुए लोलापलूजा इवेंट में परफॉर्म किया.
ये पहली बार था जब जोनस ब्रदर्स ने भारत में परफॉर्म किया. इंडियन क्राउड ने निक जोनस को जीजू-जीजू बुलाकर चीयर किया. निक जोनस ने इस मौके पर कहा कि एक परिवार की तरह उनका भारत से बहुत ही गहरा कनेक्शन है.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस और उनके भाई केविन और जोए जोनस इन दिनों भारत टूर पर हैं. उन्होंने शनिवार को मुंबई में हुए लोलापलूजा इवेंट में परफॉर्म किया था. इस मौके पर निक के साथ उनके दोनों भाई केविन और जोए जोनस भी मौजूद रहे.
जोनस ब्रदर्स की परफॉर्मेंस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हैं. इन वीडियोज में इंडियन क्राउड को निक जोनस को जीजू-जीजू बुलाकर चीयर करते हुए देखा जा सकता है. (Jonas Brothers In Mumbai)
इस दौरान निक जोनस ने स्टेज से मजाक करते हुए कहा, “ये इंडिया में हमारी पहली परफॉर्मेंस है. संगीत में दी गई परफॉर्मेंस काउंट नहीं की जाएगी.” वैसे इससे पहले निक ने 2018 में जोधपुर में हुई अपनी प्री-वेडिंग सेरेमनी में भी परफॉर्म किया था.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मुनव्वर फारूकी ने जीता ‘बिग बॉस 17’, अभिषेक कुमार बने रनरअप
निक जोनस ने इस मौके पर स्टेज से ये भी कहा कि एक परिवार की तरह उनका इस देश से बहुत ही गहरा कनेक्शन है. इतना ही नहीं, निक ने ये भी कहा कि, “मैं बहुत खुश हूं कि मैं आज यहां हूं. ये मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है. मैं अपने परिवार और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरा समर्थन किया. मैं भारत के लोगों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपना प्यार दिया है.”
कॉन्सर्ट के बाद जोनस ब्रदर्स, नताशा पूनावाला की पार्टी में नजर आए. इस पार्टी में भूमि पेडनेकर, उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर, सोनम कपूर, माधुरी दीक्षित और मलाइका अरोड़ा जैसे सेलेब्स ने उन्हें जॉइन किया था.
मुंबई के महालक्ष्मी रेसकोर्स में चल रहे इस दो दिन के म्यूजिकल इवेंट में आज के-पॉप स्टार जैक्सन वांग परफॉर्म करेंगे. वो पहली बार मुंबई आए हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इंडियन फैंस से घिरे नजर आ रहे हैं. (Jonas Brothers In Mumbai)
ये भी पढ़ें: Bollywood News: यूके की सांसद में दिखाई जाएगी शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ !