फाइनेंस

खाना मंगवाते हो स्विगी से? अब बन सकते हो कंपनी के हिस्सेदार!

खाना मंगवाते हो स्विगी से? अब बन सकते हो कंपनी के हिस्सेदार!

ज़ोमैटो ही नहीं, अब स्विगी से भी खाना मंगवाने के साथ-साथ पैसे कमाने का मौका है! कंपनी बहुत जल्द अपना आईपीओ लेकर आ रही है, जिसमें आप भी निवेश कर सकते हैं। मतलब, जितना पैसा लगाएंगे उतनी हिस्सेदारी आपकी।

आईपीओ सुनकर घबरा गए? आसान भाषा में समझिए – कंपनियां जब बड़ी हो जाती हैं तो और पैसा जुटाने के लिए अपने शेयर बेचना शुरू कर देती हैं। इन्हें खरीदने वाला कोई भी इंसान कंपनी का हिस्सेदार बन जाता है।

स्विगी 10 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाने वाली है। वो नए शेयर जारी करेगी और कुछ पुराने शेयर भी बेचेगी। एक और बात – आईपीओ से पहले बड़े-बड़े निवेशकों से भी पैसा उठाया जाएगा। सेबी की मंजूरी मिलते ही आईपीओ बाजार में आ जाएगा।

अभी ये कहना मुश्किल है कि स्विगी का आईपीओ कितना सफल होगा। ये इस बात पर निर्भर करता है कि कंपनी को कितना अच्छा रिस्पांस मिलता है। फूड डिलिवरी का बिजनेस अभी बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है, तो निवेशकों की दिलचस्पी होना स्वाभाविक है।

 स्विगी ने अपने दो बड़े बॉस को कार्यकारी निदेशक बनाया है। नए सीएफओ की भी नियुक्ति हुई है।

कंपनी की स्थापना 2014 में हुई थी और ये 500 से ज्यादा शहरों में काम करती है।

स्विगी ने किराना सामान और दूसरे ज़रूरी चीज़ों की डिलीवरी भी शुरू की है।

यह भी पढ़ें: संदेशखाली में हथियारों का जखीरा मिला! सीबीआई के छापे में हुआ खुलासा

You may also like