लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार थम चुका है। 1 जून को लोकसभा के आखिरी चरण का मतदान होना है। ऐसे में अब पीएम मोदी आज कन्याकुमारी पहुंच चुके हैं। वहां वो देवी अम्मन मंदिर (कन्याकुमारी मंदिर) दर्शन-पूजा करने के बाद ध्यान करेंगे। ये ध्याय वो विवेकानंद शिला पर जाकर 1 जून तक करेंगे। और फिर 1 जून की शाम को वो वहां से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
इस दौरान विवेकानंद रॉक मेमोरियल में पीएम मोदी के 45 घंटे के प्रवास के लिए भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इन 45 घंटों के दौरान समुद्र पूरी तरह से पर्यटकों के लिए बंद रहेगा, और यहां पर निजी नौकाओं को भी जाने की अनुमति नहीं होगी। इस पूरे जिले में पीएम मोदी के सुरक्षा के मद्देनजर 2000 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा भी अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के दौरान अपनी कड़ी निगरानी रखेंगी।
ममता बनर्जी से साधा पीएम मोदी के ध्यान पर निशाना
तृणणूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, वहां कोई भी जाकर ध्यान कर सकता है। लेकिन ध्यान करते समय क्या कोई कौमरा लगाता है? हर साल चुनाव से 48 घंटे पहले ध्यान के नाम पर एसी रूम में जाकर बैठ जाते हैं। मैंने सोचा था कन्याकुमारी जाऊंगी, लेकिन फिर पता चला। मुझे समझ नहीं आता कि कोई भी दल कुछ कहता क्यों नहीं। मुझे दुख हो रहा है। रिषि अरबिंदो ने इसे बनाया। स्वामी विवेकानन्द वहां ध्यान करते थे। और वो (पीएम मोदी) वहां जाकर ध्यान करेंगे। यदि वो भगवान है तो वो ध्याव क्यों करेंगे? दूसरे लोग उनके लिए ध्यान करेंगे।
अखिलेश यादव ने भी कसा तंज
पीएम मोदी के कन्याकुमारी में ध्यान करने को लेकर अखिलेश यादव ने भी तंज कसते हुए कहा कि, “सुना है ध्यान लगाने जा रहे हैं। जहां पर विवेकानंद जी ने ध्यान लगाया था सुना है पीएम मोदी वहीं पर ध्यान करेंगे, लेकिन ध्यान लगाने की जरूरत तो 5-7 साल पहले थी। 10 साल के बाद अब फुर्सत है तो ध्यान लगाते रहेंगे। जहां ध्यान लगाने जा रहे हैं, उस जगह पर तो भारत की सीमा खत्म हो जाती है। आगे पानी ही पानी है। पता नहीं हमारे पीएम कहां चले जाएंगे। कहीं ऐसा तो नहीं कि पीएम मोदी अंटार्कटिका की ओर जा रहे हों, क्योंकि गर्मी बहुत है।”
इसी तरह अनेकों विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी के कन्याकुमारी में करने वाले ध्यान को लेकर ताने पर ताना मार रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अपने दृढ संकल्प पर अडिग हैं। वो फिलहाल कन्याकुमारी में हैं और हर कोई उनकी सुरक्षा व्यवस्था में लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें: मुंबई में 12 जून को होगी अनंत-राधिका की शादी, 3 दिन चलेंगी रस्में; 14 जुलाई को रिसेप्शन