मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले दूसरी प्री-वेडिंग फंक्शन का ग्रैंड आयोजन किया गया है। पहली प्री-वेडिंग गुजरात के जामनगर में करने के बाद अब इटली में इस कपल के प्यार को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस बाद मुंबई में इनकी शादी का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तारीख भी तय की जा चुकी है।
3 दिन चलेंगे शादी के फंक्शन
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भारत की आर्थिक नगरी मुंबई में 12 जुलाई को होगी। शादी का पूरा फंक्शन मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में किया जाएगा। शादी के फंक्शन 3 दिनों तक चलेंगे। 12 जुलाई को शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद का कार्यक्रम रखा जाएगा और फिर 14 जुलाई को रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि अनंत और राधिका की शादी लंदन में की जाएगी, लेकिन अब कन्फर्म हो चुका है कि इनकी शादी भारत में ही होगी।
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स इलाके में स्थित है जियो वर्ल्ड सेंटर
जिस जियो वर्ल्ड सेंटर में अनंत-राधिका की शादी होगी, वो मुंबई के फेमस बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) इलाके में है। इस जियो सेंटर में एक बॉलरूम है, जिसमें 3000 लोगों की कैपेसिटी है, यानी कि एक साथ इस बॉलरूम में 3000 लोग रह सकते हैं। जियो वर्ल्ड सेंटर के तीसरे फ्लोर पर स्थित ये बॉलरूम 32,280 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया पहुंची कोलकाता! कप्तान सुनील छेत्री का आखिरी मैच, फैंस में जबरदस्त जोश!