अपने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट बना ली है। आज उनके इस कैबिनेट की पहली बैठक हुई, जिसमें पहला फैसला सुनाया गया। PM Modi के लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर चल रही इस पहली बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा सहित मोदी कैबिनेट के 30 मंत्री शामिल रहे।
कैबिनेट के पहले फैसले की बात करें तो इस फैसले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास बनाने का फैसला लिया गया है। इन सारे घरों में सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होने की बात कही जा रही है।
गौरलतब है कि बीते 10 साल में 4.21 करोड़ आवास बनकर तैयार हो चुके हैं। अपने तीसरे कार्यकाल के पहले दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बड़ा फैसला लिया है, जिसे जानकर देश की जनता को यकीनन खुशी मिल सकती है। बता दें कि इस बैठक से पहले PM Modi ने किसान सम्मान निधी की 17वीं किस्त को जारी करने आदेश भी दिया था।
ये भी पढ़ें: ‘ये मोदी का PMO नहीं हो सकता…’ पद संभालते ही प्रधानमंत्री ने कही बड़ी बात