देश-विदेशमहाराष्ट्र

PM Narendra Modi ने जियोर्जिया मेलोनी के साथ ‘Melody’ सेल्फी पर किया Reply

PM Narendra Modi ने जियोर्जिया मेलोनी के साथ 'Melody' सेल्फी पर किया Reply
Narendra Modi And Giorgia Meloni (Photo credits: X)

भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के मौके पर इटालियन समकक्ष  जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की. जिसकी तस्वीर मेलोनी ने सोशल मीडिया में शेयर की है, साथ ही कैप्शन में लिखा, ” COP28 में अच्छे दोस्त. #Melody. इस पोस्ट को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैप्शन में लिखा, “दोस्तों से मिलना हमेशा सुखद होता है.”

बता दें कि दोनों नेताओं ने व्यापार, वाणिज्य, रक्षा और उभरती प्रौद्योगिकियों जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा की. मेलोनी ने इससे पहले सितंबर में जी20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया था, जहां उन्होंने वैश्विक समृद्धि पर चर्चा के लिए मोदी से मुलाकात की थी. शिखर सम्मेलन के दौरान मोदी ने इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्ज़ोग, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन सहित अन्य वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की.

ये भी पढ़ें: Tejas Aircraft: PM Narendra Modi ने बेंगलुरु में तेजस विमान से भरी उड़ान

Narendra Modi And Giorgia Meloni

Narendra Modi And Giorgia Meloni (Photo credits: X)

फिलहाल सोशल मीडिया पर दोंनों की तस्वीरें और ‘Melody’ हैशटैग चर्चा का विषय बना हुआ है. फैंस को इनता यह अंदाज़ खूब पसंद आ रहा है.

You may also like