देश-विदेश

Policeman’s Aarti: चोरी की रिपोर्ट पर सुनवाई नहीं हुई, तो थाने में पुलिसवाले की ही आरती उतार दी

Policeman's Aarti
Image Source - Web

Policeman’s Aarti: मध्य प्रदेश के रीवा में पुलिस की नाकामी का अनोखा विरोध देखने को मिला। चोरी की शिकायत दर्ज कराने के बाद भी जब पुलिस ने कुछ नहीं किया, तो एक दंपत्ति ने थाने में ही पुलिस इंस्पेक्टर की आरती उतार दी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

रीवा के ज्वेलरी शॉप के मालिक अनुराधा और कुलदीप सोनी ने अपनी ही दुकान के दो कर्मचारियों पर चोरी का आरोप लगाया था। उनकी शिकायत पर पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की। उल्टा, आरोपी हाईकोर्ट से जमानत तक पाने में कामयाब हो गए!

पुलिस की इस लापरवाही से परेशान होकर सोनी दंपत्ति ने अनोखा विरोध जताया। वो थाने पहुंचे और वहां मौजूद टाउन इंस्पेक्टर जेपी पटेल को माला पहनाई, शॉल ओढ़ाया और उनकी आरती उतारी। ये सब उन्होंने पुलिस को शर्मिंदा करने के लिए किया। पुलिस का कहना है कि उनका काम चल रहा था, और दंपत्ति ने जानबूझकर हंगामा किया। इसीलिए उनपर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है।

ये घटना दिखाती है कि आम जनता पुलिस के कामकाज से कितनी निराश हो सकती है। कई बार लोगों को न्याय पाने के लिए अजीब तरीके अपनाने पड़ते हैं।

ये भी पढ़ें: जयकारों से गूंज उठी अयोध्या! रामलला के सूर्य तिलक के साक्षी बने हज़ारों भक्त

You may also like