देश-विदेश

31 मई को SIT के सामने पेश होंगे प्रज्वल रेवन्ना, वीडियो मैसेज में कही ये बात

प्रज्वल रेवन्ना
Image Source - Web

यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जेडीएस से निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने अब जाकर एक वीडियो मैसेज के जरिये कहा है कि वो 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे। हालांकि इस बारे में न तो उनके परिवार की ओर से और ना ही जेडीएस पार्टी की ओर से कुछ भी कहा गया है।

वीडियो मैसेज में क्या कहा प्रज्वल रेवन्ना ने?
प्रज्वल रेवन्ना ने अपने वीडियो मैसेज में कहा है कि, “26 अप्रैल को जब चुनाव हुआ था तो मेरे खिलाफ किसी भी तरह का कोई मामला नहीं था और ना ही कोई SIT बनी थी। मेरी विदेश यात्रा पहले से निश्चित थी। मुझे इन सब आरोपों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इन आरोपों के बारे में मुझे तब पता चला, जब मैं अपनी यात्रा पर था। राहुल गांधी व अन्य कांग्रेस के नेताओं ने इस बारे में मेरे खिलाफ बात करने की शुरुआत की और मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश रची गई। अब 31 मई को SIT के सामने सुबह 10 बजे पेश होकर जांच से जुड़ी सारी जानकारी दूंगा। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगा। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है।”

एचडी गेवगौड़ा ने दी थी चेतावनी
जानकारी हो कि इससे पहले गुरुवार 23 मई को एचडी देवगौड़ा ने अपने पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी देते हुए कहा था कि, “वे भारत वापस आ जाएं और जांच का सामना करें।” अपनी चेतावनी में एचडी देवगौड़ा ने ये भी कहा था कि, इस पूरे जांच प्रक्रिया में उनके या फिर उनके परिवार की ओर से किसी तरह की कोई दखलअंदाजी नहीं की जाएगी।

प्रज्वल रेवन्ना पर क्या आरोप है?
बता दें कि एचडी गेवगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना पर 3 महिलाओं के उत्पीड़न के 3 मामले दर्ज हैं। उनपर घर में काम करने वाली नौकरानी ने यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के वोटिंग के दिन बेंगलुरू के पब्लिक प्लेसेस पर लोगों को कई पेन ड्राइव मिले थे। दावा किया गया कि उन पेन ड्राइव में करीब 5 हजार वीडियो हैं, जिनमें प्रज्वल रेवन्ना कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते हुए देखे जा सकते हैं। इन सारे वीडियो में किसी भी महिला के चेहरे तक ब्लर नहीं किए गए हैं।

जब ये मामला तूल पकड़ा तो राज्य सरकार ने SIT का गठन किया और प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, धमकी और ब्लैकमेलिंग के आरोपों सहित 3 FIR दर्ज किया। SIT में खुलासा हुआ कि रेवन्ना ने एक दो नहीं, बल्कि 50 से ज्यादा महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया। इनमें से करीब 12 महिलाओं के साथ रेवन्ना ने जबरदस्ती की है। अन्य महिला को अलग-अलग तरह के लालच देकर उन्हें अपने साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर किया।

जर्मनी कब गए प्रज्वल रेवन्ना?
26 अप्रैल को वोटिंग होने के बाद वो जर्मनी चले गए थे, उसके बाद से उनका कोई पता नहीं था, लेकिन अब करीब एक महीने बाद उन्होंने वीडियो मैसेज के जरिये बताया है कि वो 31 मई को SIT के सामने पेश होंगे। गौरतलब है कि लोकसभा सीट से JDS के उम्मीदवार हैं प्रज्वल रेवन्ना।

ये भी पढ़ें: शिवसेना के संजय राउत का बड़ा खुलासा: मोदी, शाह और फडणवीस पर लगाया गडकरी को हराने का आरोप!

You may also like