मुंबई

Pune: पिकअप वाहन और ऑटो-रिक्शा की ज़ोरदार भिडंत, 8 लोगों की हुई मौत 

Pune
Representational Image (Photo Credits: Web)

Pune: महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल पिकअप वाहन और ऑटो-रिक्शा की ज़ोरदार टक्कर हो गई, यह टक्कर इतनी तीव्र थी कि मौके पर 8 लोगों को अपने जाने गंवानी पड़ी.

Pune

Representational Image (Photo Credits: Web)

घटना स्थल पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक़ दुर्घटना पुणे से करीब 150 किलोमीटर दूर स्थित कल्याण-अहमदनगर रोड पर ओटूर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत रविवार रात करीब 11.30 बजे हुई.

ये भी पढ़ें: Ratan Tata को मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर को ट्रेस करने के बाद भी मुंबई पुलिस ने नहीं किया गिरफ्तार, जानें वजह

एक अधिकारी ने बताया कि पिकअप वाहन, जो अहमदनगर से कल्याण (ठाणे जिले में) की ओर जा रहा था, पिंपलगांव जोगा में एक पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो-रिक्शा से टकरा गया.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा और पिकअप वाहन के चालक समेत आठ लोगों की मौत हो गई.

 

You may also like