मनोरंजन

राखी सावंत को फिर मिला प्यार में धोखा, पाकिस्तान के डोडी खान ने तोड़ा ड्रामा क्वीन का सपना

राखी सावंत
Image Source - Web

सालों बाद राखी सावंत को फिर से प्यार की उम्मीद जगी थी। अब लगा था कि शादी करके अपना घर बसा लेंगी। यहां तक कि राखी ने तो बच्चों की भी प्लानिंग कर ली थी। लेकिन ये क्या, तीसरी बार फिर से किसी ने राखी के दिल को बुरी तरह से तोड़ा है। उनके फीलिंग्स के साथ खिलवाड़ किया है। पाकिस्तान की बहू बनने के राखी के सपने को चकनाचूर किया है। पहले तो सोशल मीडिया पर राखी को शादी के लिए ओपनली प्रपोज किया, और अब सोशल मीडिया के जरिए ही ओपनली राखी से ये कह डाला कि वो उनसे शादी नहीं कर सकते। जरा आप भी सुनिए तो, क्या कुछ कहा है डोडी खान ने –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dodi Khan (@dodi_khan) 

कमाल की बात है ना, जिस डोडी खान के प्यार में राखी हिंदुस्तान छोड़ने को तैयार थीं, जिस डोडी खान की दुल्हन बन वो पाकिस्तान की बहु बनने के सपने संजो रही थी। जिस डोडी खान को राखी अंबानी से भी अमीर बता रही थीं, वो डोडी खान तो दिल के मामले में काफी गरीब निकला। बेवफाई करने में उसने तनिक भी देर नहीं की। अभी कुछ ही दिनों पहले की बात है, जब इसी डोडी खान ने राखी को ओपनली प्रपोज करके पूछा था कि बारात कहां लानी है, पाकिस्तान या दुबई? आप खुद ही सुनिए –

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dodi Khan (@dodi_khan) 

अब भला ऐसे में राखी के हिंदुस्तानी फैंस डोडी खान को भला-बुरा ना कहे तो क्या कहे। डोडी खान के इस पोस्ट पर राखी के फैंस के एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं। किसी ने लिखा है, “Kya? Yeh kya hai! Badi badi bastein. Very sad, thank god, pehel hi pata chal gaya!” तो किसी ने लिखा है, “abbey tu toh na mard nikla 😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂” वहीं एक यूजर ने लिखा है कि, “Pehle Bina soche propose q Krna tha” तो वहीं राखी सावंत के पहले एक्स हस्बैंड रितेश ने लिखा है, “rakhi ye tumhari choice thi, jo khud ka stand nahi le paya wo kya aapki sath dega, mai waise bhi ye hone nahi deta😂😂😂😂”

राखी सावंत

Image Source – Web

खैर अब इसपर राखी का क्या कहना है ये सुनना और देखना अभी बाकी है। वैसे आपका इसपर क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हमला मामले में फेशियल रिकग्निशन रिपोर्ट आई सामने, आरोपी के चेहरे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

You may also like