Ram Mandir Ayodhya: भगवान राम के मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 10 साल का हिमांशु स्केटिंग करते हुए अयोध्या जाएगा. इसके लिए सोमवार सुबह 9 बजे ही वो राजस्थान के कोटपुतली से अयोध्या के लिए निकल चुका है. बता दें कि कोटपुतली से अयोध्या की दूरी करीब 704 किलोमीटर है. कुछ दिनों पहले ही अपने पिता से हिमांशु ने कहा था कि वो अयोध्या जाना चाहता है और वो भी स्केटिंग करते हुए. बेटे की इस इच्छापूर्ति के लिए पिता ने भी बिना कुछ कहे उसे इसकी अनुमति दे दी, क्योंकि यहां चाहत श्री राम से मिलन की थी, तो भला कोई कैसे इसे मना कर सकता था.

Image Source – Web
हिमांशु सैनी ने बताया कि वो लगातार खबरों में देख रहा था कि भगवान श्री राम के उत्सव में शामिल होने के लिए देशभर से बहुत सारे भक्त पैदल ही जा रहे हैं. ऐसे में उसने पैदल जाने की बजाय स्केटिंग के जरिये अयोध्या जाने का प्लान बनाया और उसे अमल करने की ठान ली.
16 जनवरी तक पहुंच जाएगा अयोध्या (Ram Mandir Ayodhya)
हिमांशु की मानें तो वो 16 जनवरी को अयोध्या पहुंच जाएगा. यानी कि राजस्थान के कोटपुतली से स्केटिंग करते हुए अयोध्या जाने में उसे महज 8 से 9 दिन ही लगेंगे. हिमांशु की इस यात्रा में उसके पिता उसका पूरा साथ निभा रहे हैं. कहते हैं कि हिमांशु को स्केटिंग सीखे हुए ज्यादा दिन नहीं हुआ है, बल्कि उसने एक साल पहले ही स्केटिंग की ट्रेनिंग ली है.
बिजली फिटिंग का काम करते हैं हिमांशु के पिता (Ram Mandir Ayodhya)

Image Source – web
हिमांशु के पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अभी सातवीं क्लास में पढ़ता है. उसके पिता अशोक सैनी कोटपुली में ही बिजली फिटिंग का काम करते हैं. मां का नाम कृष्षा देवी है. वो एक हाउस वाइफ हैं. लोगों के लिए प्रेरणा बन रहे 10 साल के हिमांशु का कहना है कि, “जो लोग अयोध्या नहीं जा रहे हैं. उनसे अपील है कि वो अपने घर पर ही रहकर 22 जनवरी को 5 दीपक जरूर जलाएं. मेरा टूर 8-9 दिन में पूरा हो जाएगा. 16 जनवरी को मैं अयोध्या पहुंच जाऊंगा. रास्ते में होने वाला खर्च मेरे पिता ही उठा रहे हैं.” बता दें कि हिमांशु के साथ उसके माता-पिता और उसका बड़ा भाई उसके साथ जा रहे हैं. हालांकि उसका परिवार कार से उसके साथ रहेगा, जबकि वो स्केटिंग करते हुए भगवान श्री राम के दर अयोध्या पहुंचेगा. हिमांशु को उसके इस शुभ यात्रा के लिए ऑन टीवी उसे ढेरों बधाइयां देता है.
ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर ट्रस्ट को महाराष्ट्र के मंत्री श्रीकांत शिंदे ने दान किया 11 करोड़ रुपए, सौंपा चेक