Rashmi Shukla: IPS रश्मि शुक्ला अब महाराष्ट्र की पहली महिला DGP बन गई हैं. 31 दिसंबर 2023 को IPS रजनीश सेठ के रिटायरमेंट के बाद महाराष्ट्र सरकार ने रश्मि शुक्ला को पुलिस महानिदेशक के तौर पर नियुक्त किया है. इससे पहले वो सीमा सुरक्षा बल – सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) का नेतृत्व करते हुए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थीं और उससे पहले साल 2021 के फरवरी महीने में उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एडिशनल डायरेक्टर जनरल के रूप में नियुक्त किया गया था.
जब महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार सत्ता में थी. तो उन दिनों राज्य पुलिस में रहते हुए रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) ने पुलिस आयुक्त के तौर पर काम किया था और राज्य खुफिया विभाग का भी नेतृत्व किया था. खबरों की मानें तो IPS रश्मि शुक्ला बीजेपी सरकार की काफी करीबी मानी जाती थीं, जिसकी वजह से साल 2019 में जब महाविकास अघाड़ी की सरकार आई तो उन्हें इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा था.
बता दें कि ये वही रश्मि शुक्ला (Rashmi Shukla) हैं, जिनका नाम फोन टैपिंग मामले में आया था. उनपर आरोप लगा था कि साल 2015 से साल 2019 के बीच उन्होंने कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना नेताओं के फोन टैप करवाए थे. इस आरोप में साल 2021 और 2022 में उनके खिलाफ दो FIR दर्ज हुई थी. हालांकि साल 2023 के सितंबर महीने में बॉम्बे हाईकोर्ट ने इनके खिलाफ दर्ज दोनों FIR को खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Mumbai Trans Harbour Link: समुद्र पर 20 मिनट की सवारी कर भूल जाओगे लंदन ब्रिज, देना पड़ेगा बस इतना टोल
फोन टैपिंग मामले में आई थीं चर्चा में
साल 2014 से लेकर साल 2019 तक रश्मि शुक्ला राज्य की प्रमुख IPS अधिकारी के तौर पर कार्यरत रही थीं. उन दिनों महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार थी. साल 2021 में उन पर आरोप लगा कि उन्होंने NCP नेता एकनाथ खडसे और शिवसेना नेता संजय राउत के फोन टैप करवाए हैं. इस आरोप के कारण उनपर FIR भी दर्ज की गई थी. दूसरी FIR उनके खिलाफ तब दर्ज हुई, जब उनपर आरोप लगा कि उन्होंने कांग्रेस नेता नाना पटोले का भी फोन टैप करवाया. इन आरोपों के कारण महाराष्ट्र खुफिया विभाग के चीफ से हटाकर उन्हें सिविल डिफेंस में नॉन एग्जीक्यूटिव पद पर नियुक्त कर दिया गया था. फिर इसके बाद केंद्र से डेपुटेशन पर वो ADG केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के रूप में हैदराबाद चली गईं. इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने साल 2023 के सितंबर महीने में उन पर दर्ज दोनों FIR को खारिज कर दिया था.
गोपनीय रिपोर्ट लीक करने का भी लगा था आरोप
महाराष्ट्र की नई और पहली महिला DGP रश्मि शुक्ला पर एक गोपनीय रिपोर्ट को लीक करने का आरोप भी लग चुका है. ये वो रिपोर्ट थी जिसमें बिचौलियों और कुछ पुलिस अफसरों के बीच सांठगांठ का खुलासा हुआ था. ये लोग पैसों की खातिर पोस्टिंग और ट्रांसफर करने का काम किया करते थे. इनके खिलाफ शिकायत में कहा गया था कि उन्होंने एक गोपनीय रिपोर्ट लीक कर दी जो उन्होंने स्टेट इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट की कमिश्नर के तौर पर साल 2020 में तैयार की थी.
जब साल 2022 में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार सत्ता में आई तो गोपनीय रिपोर्ट लीक करने वाले तीसरे मामले को CBI को ट्रांसफर कर दिया गया. इसके बाद हाईकोर्ट की ओर से CBI की क्लोजर रिपोर्ट की अनुमति देने के बाद इस मामले को भी बंद कर दिया गया, जिससे रश्मि शुक्ला के लिए महाराष्ट्र में वापसी का रास्ता क्लियर हो गया.
कौन हैं रश्मि शुक्ला?
15 अगस्त 1965 को जन्मी रश्मि शुक्ला 1988 कैडर की IPS अधिकारी हैं. IPS उदय शुक्ला से उन्होंने शादी की थी. साल 2018 में उनकी आखिरी पोस्टिंग वेस्टर्न रेलवे में थी. इसी के बाद कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका आकस्मिक देहांत हो गया था. रश्मि शुक्ला महिला सशक्तिकरण के लिए काफी काम करती आई हैं. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि महिला और पुरुष में भेद हमारा दिमाग करता है. बता दें कि उनके उत्कृष्ट सेवाओं के लिए साल 2013 में उन्हें राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया जा चुका है.
ये भी देखें: Mumbai News: आतंकी हमले में मारे गए कर्मचारियों के वारिसों के लिए महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा ऐलान, जानकर खुश हो जाएंगे आप