साउथ सिनेमा की ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है, वजह है उनकी उंगली में चमकती डायमंड रिंग!
वीडियो में दिखी रिंग, फैंस बोले – “अब तो कन्फर्म है सगाई!”
रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने पालतू डॉगी को अपनी अपकमिंग फिल्म थामा (Thamma) का गाना सुनाती नजर आ रही हैं।
लेकिन फैंस का ध्यान फिल्म से ज्यादा रश्मिका की अनामिका उंगली में नजर आ रही खूबसूरत डायमंड रिंग पर चला गया। बस फिर क्या था, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई! एक फैन ने लिखा, “पूरा वीडियो हमें बस रिंग दिखाने के लिए था!” दूसरे ने कहा, “अब सगाई कन्फर्म है, आखिरकार सपना पूरा हुआ!”
View this post on Instagram
विजय देवरकोंडा भी दिखा चुके हैं रिंग
दिलचस्प बात ये है कि कुछ दिन पहले ही विजय देवरकोंडा को भी एक इवेंट में अपनी उंगली में रिंग फ्लॉन्ट करते देखा गया था। इसके बाद से ही फैंस ये कयास लगाने लगे थे कि दोनों ने गुपचुप तरीके से अक्टूबर के पहले हफ्ते में सगाई कर ली है। बताया जा रहा है कि इस निजी समारोह में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही मौजूद थे।
सोशल मीडिया पर मचा हलचल
रश्मिका और विजय, दोनों के रिंग फ्लॉन्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई है। इंस्टाग्राम और एक्स (Twitter) पर #RashmikaMandanna और #VijayDeverakonda ट्रेंड करने लगे हैं। फैंस लगातार उनकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि इस “रियल लाइफ लव स्टोरी” पर मुहर लग सके।

Image Source – Instagram
काम के मोर्चे पर भी बिजी हैं रश्मिका
फिल्मी करियर की बात करें तो रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म थामा की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा वो पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन के साथ भी नजर आएंगी।
वहीं विजय देवरकोंडा भी अपनी अगली एक्शन-ड्रामा फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं।
हालांकि दोनों स्टार्स ने अब तक अपनी सगाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है,
लेकिन दोनों की उंगलियों में चमकती रिंग्स ने फैंस के दिलों में उम्मीद जगा दी है। शायद ये दिवाली फैंस के लिए भी “सेलेब कपल गोल्स” का बड़ा तोहफा साबित हो जाए!
ये भी पढ़ें: फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं अमृता फडणवीस, बोले – ‘पति का राजनीतिक करियर यही मोहतरमा खत्म करेंगी।’