बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। एक समय था जब उनकी फिल्में और उनके डांस मूव्स लोगों को दीवाना बनाते थे। ये अलग बात है कि पिछले कुछ सालों से उन्होंने फिल्मों में ज्यादा काम नहीं किया, लेकिन आज भी उन्हें चाहने वालों की कमी नहीं है। वो जितने शानदार एक्टर और डांसर हैं उतने ही प्यारे इंसान भी हैं। गोविंदा के साथ-साथ उनकी वाइफ सुनीता आहुजा भी अपनी बेबाक बयान को लेकर चर्चा में रहती हैं और लोगों की फेवरेट हैं। अब मिसेज आहुजा ने एक्ट्रेस रवीना टंडन को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे लेकर खबरों का बाजार गर्म हो गया है।
हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा की वाइफ सुनीता आहुजा ने बताया कि एक बार रवीना ने उनसे कहा था कि वो अगर गोविंदा से पहले मिली होतीं तो उन्हीं से शादी करतीं। दरअसल इंटरव्यू के दौरान सुनीता से सवाल किया गया था कि क्या कभी गोविंदा के किसी को-स्टार ने उनके साथ फ्लर्ट किया या शादी करने की बात कही? तो इसी सवाल का जवाब देते हुए उन्हें रवीना टंडन का जिक्र किया और बताया कि अभी भी रवीना कहती हैं कि अगर चीची मुझे पहले मिले होते तो मैं उनसे शादी करती। फिर सुनीता ने कहा कि, मैंने इसपर रवीना से कहा कि ले जा, पता चलेगा तेरे को।
गोविंदा और सुनीता की हुई है लव मैरिज
गोविंदा और सुनीता बॉलीवुड के पावर कपल में से एक हैं। दोनों की प्यार भरी जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आती हैं। दोनों ने साल 1987 में शादी की थी। हालांकि गोविंदा के करियर को ध्यान में रखते हुए दोनों ने तीन साल तक अपनी शादी की बात छुपाई थी। इसपर बात करते हुए एक बार सुनीता ने बताया था उस समय गोविंदा के करियर के लिए काफी ज्यादा अहम था। उनकी कुछ फिल्में सुपहरहिट हो चुकी थी। प्रोड्यूसर्स का कहना था कि अगर शादी की बात सामने आएगी तो गोविंदा के प्रति लोगों का क्रेज खत्म हो जाएगा। इसी वजह से उन्होंने अपनी शादी की बात छुपाई थी। हालांकि ये अलग बात रही कि शादी की बात सामने आने के बाद भी उसका कोई बुरा असर उनके करियर पर नहीं पड़ा।
गोविंदा ने एक से बढ़कर एक यादगार फिल्मों में काम किया। आज भले ही वो फिल्मों में ज्यादा नजर नहीं आते लेकिन फैंस के दिलों में उनके लिए प्यार आज भी उतना ही है। जहां कर रवीना टंडन की बात है तो उन्होंने गोविंदा के कई फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘दुल्हे राजा’, ‘आंटी नंबर वन’, ‘परदेसी बाबू’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्मों के नाम शुमार हैं। दोनों की जोड़ी को लोगों ने बहुत पसंद किया है। वैसे आपको क्या लगता है, गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी रियल लाइफ में कैसी लगती?
ये भी पढ़ें: सैफ-करीना के बेटे तैमूर को लेकर ये क्या बोल गए कुमार विश्वास?