Sachin Tendulkar: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में चल रहे दूसरे टेस्ट में भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने अपनी बेहतरीन पारी के लिए क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से तारीफ पाई है। दरअसल यशस्वी ने पहली पारी में 209 रनों की शानदार पारी खेली और दिग्गज जेम्स एंडरसन की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर पवेलियन लौटे।
ऐसे में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने ट्विटर पर यशस्वी की तारीफ करते हुए लिखा, “शाबाश यशस्वी, सुपर एफर्ट।” उन्होंने यशस्वी की तस्वीर भी शेयर की और उन्हें आगे के लिए शुभकामनाएं भी दी। सचिन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए यशस्वी ने भी उन्हें धन्यवाद कहा और उनकी विश और सपोर्ट के लिए शुक्रिया अदा किया।
बता दें कि यशस्वी जयसवाल ने भारत की पहली पारी में 50 प्रतिशत से भी अधिक रनों का योगदान दिया था। उन्होंने अकेले 209 रन बनाए थे जबकि पूरी टीम के इस दौरान 187 रन रहे थे। यशस्वी को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज 50 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया था। यशस्वी ने अपना दोहरा शतक छक्के से पूरा किया था और उसके बाद भी वो अटैकिंग मूड में ही रहे।
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: वनडे नहीं टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा अगला एशिया कप! इन देशों को मिल सकती है मेजबानी
यशस्वी जयसवाल की इस उपलब्धि को देखकर न केवल सचिन तेंदुलकर, बल्कि अन्य कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने भी उनकी जमकर सराहना की है। मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, रवीचंद्रन अश्विन, वीरेंद्र सहवाग, वासिम जाफर, अजिंक्य रहाणे, रवि शास्त्री आदि ने यशस्वी को बधाई दी है। (Sachin Tendulkar)
जानकारी हो कि यशस्वी जयसवाल ने अपने दोहरे शतक के साथ कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे युवा दोहरा शतकधारी बन गए हैं। इसमें पहले स्थान पर जॉर्ज हेडली का नाम है, जिन्होंने 22 साल और 58 दिन की उम्र में दोहरा शतक जड़ा था। यशस्वी ने अपना दोहरा शतक 277 गेंदों में बनाया, जो भारत के लिए टेस्ट में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है। इसमें पहले स्थान पर वीरेंद्र सहवाग का नाम है, जिन्होंने 168 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था। यशस्वी ने अपने दोहरे शतक के साथ भारत के लिए टेस्ट में छठे सबसे बड़े स्कोर का भी रिकॉर्ड बनाया है। (Sachin Tendulkar)
ये भी पढ़ें: Ramakant Achrekar: शिवाजी पार्क में सचिन तेंदुलकर के क्रिकेट कोच रमाकांत आचरेकर का बनेगा स्मारक