Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की एक झलक पाते ही फैंस पागल हो जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड के भाईजान जब पहली बार कैमरे के सामने आए थे तो कैसे दिखते थे? जी हां, सलमान का एक बेहद पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो करीब 40 साल पुराना है. बता दें कि उस वक्त सल्लु मिया सिर्फ 18 साल के थे.
ये वीडियो एक कोल्ड ड्रिंक के विज्ञापन का है, जिसे सलमान ने 1983 में किया था. आज का सुपरस्टार उस वक्त महज 18 साल का था. इस ऐड में सलमान के साथ टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ भी नजर आई थीं. एंड नॉव, आफ्टर सो मेनी इयर्स, वीडियो को आयशा श्रॉफ ने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
एज़ यू केन सी, कि सलमान (Salman Khan) और आयशा समुद्र तट पर फुल ऑन मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. वीडियो में भाईजान काफी यंग दिख रहे है और उनकी आंखों में एक अलग ही चमक है. वैसे एक बात तो है, कि वो चमक अब और ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि, अब उनके चेहरे पर कुछ झुर्रियां जरूर आ गई हैं. वेल, ये तो बस उम्र का तकाजा है और हर किसी के साथ होता है. बट उनकी स्माइल अब भी एज यूजुअल है. What do you say?
ये भी पढ़ें: Bollywood News: संजय लीला भंसाली की नई फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का ऐलान, रणबीर-आलिया के साथ विक्की कौशल भी आएंगे नजर
तभी तो वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार के लुक की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक फैन का कहना है कि, “सलमान खान हमेशा से ही सुंदर थे. उनकी उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं.” तो वहीं दूसरे फैन ने कहा है, “सलमान खान का ये वीडियो देखकर मुझे पुराने दौर की याद आ गई.” (Salman Khan)
देखें वीडियो –
View this post on Instagram
वेल, ये ऐड अंडमान के समुद्र तट पर शूट किया गया था. और सबसे इम्पॉर्टेंट बात ये है कि ये पानी के अंदर शूट किया जाने वाला पहला विज्ञापन है. अपने अनोखे अंदाज के कारण ये विज्ञापन उस समय काफी फेमस हुआ था. और 40 साल बाद एक बार फिर इस ऐड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Salman Khan)
ये भी पढ़ें: Bollywood News: रणबीर कपूर का ‘एनिमल’ अवतार देखने के लिए कस लीजिए कमर, कन्फर्म हुई फिल्म की ओटीटी रिलीज