मनोरंजन

Bollywood News: संजय लीला भंसाली की नई फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का ऐलान, रणबीर-आलिया के साथ विक्की कौशल भी आएंगे नजर

Bollywood News
Image Source - Web

Bollywood News: बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने अपनी नई फिल्म ‘लव एंड वॉर’ का ऐलान कर दिया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ काम करेंगे. ये एक लव स्टोरी है, जिसमें रणबीर और आलिया एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनके बीच में विक्की का किरदार आता है, जो उनके प्यार को टूटने से नहीं रोक पाता है. फिल्म में देशभक्ति, युद्ध और बलिदान के भी कुछ दृश्य होंगे, जो फिल्म को और भी रोमांचक व दिलचस्प बनाएंगे.

फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है, जिन्होंने पहले ‘देवदास’, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी हिट फिल्में बनाई हैं. फिल्म का निर्माण भंसाली प्रोडक्शन और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया है. बता दें कि ये फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: Kangana Ranaut: बिजनेसमैन को नहीं, किसी और को डेट कर रहीं Kangana Ranaut, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा

फिल्म के ऐलान के साथ ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी बढ़ गया है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. लोग रणबीर, आलिया और विक्की की जोड़ी को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. तीनों एक्टर्स ने भी अपने अकाउंट पर फिल्म के ऐलान को शेयर किया है और अपनी खुशी जाहिर की है.

ये भी पढ़ें: Aishwarya Rai: इन सुपरहिट फिल्मों से बिना बताए ऐश्वर्या राय को कर दिया गया था आउट, जानकर दंग रह जाएंगे आप

You may also like