Kangana Ranaut: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में आने वाली खबरों का खंडन किया है और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि वे किसी बिजनेसमैन को नहीं, बल्कि किसी और को डेट कर रही हैं. साथ ही कंगना ने ये भी कहा है कि वे जल्द ही अपने इस रिलेशनशिप के बारे में सबको बताएंगी.

Image Source – Web
गौरतलब है कि Kangana Ranaut का नाम हाल ही में EaseMyTrip के को-फाउंडर और करोड़पति बिजनेसमैन Nishant Pitti के साथ जुड़ा था. दोनों की राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें वे एक साथ नजर आ रहे थे. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ये अफवाह फैलने लगी थी कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Image Source – Web
Kangana Ranaut ने इस बात को खारिज करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है, “मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि कृपया ऐसी गलत जानकारी मत फैलाइए. Nishant Pitti जी शादीशुदा हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं. सही समय का इंतजार कीजिए, तब मैं बताऊंगी. अभी ऐसा लिखकर शर्मिंदा न करें कि हर रोज किसी न किसी की तस्वीर देखकर नाम जोड़ना शुरू कर दें.”
ये भी पढ़ें: Bollywood News: हेमा मालिनी के प्यार में धर्मेंद्र से भी ज्यादा दीवाना था बॉलीवुड का ये सुपरस्टार

Image Source – Instagram
इसके साथ ही Kangana Ranaut ने ये भी बताया है कि वे Nishant Pitti को बहुत पहले से जानती हैं. वे उनके अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने कहा है कि वे दोनों एक ही शहर में रहते हैं और उनके परिवार भी एक-दूसरे को जानते हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि वे दोनों राम मंदिर के लिए दान देने वाले लोगों में से हैं और इसलिए वे उस अवसर पर शामिल भी हुए थे.

Image Source – Instagram
अब Kangana Ranaut ने सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करें. वो जब भी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करेंगी, तो वे खुद ही अपने फैंस को बताएंगी. वेल कंगना रनौत के रिलेशनशिप को लेकर फैली अफवाह और फिर उसपर दी गई एक्ट्रेस की सफाई पर आपका क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
ये भी देखें: Aishwarya Rai: इन सुपरहिट फिल्मों से बिना बताए ऐश्वर्या राय को कर दिया गया था आउट, जानकर दंग रह जाएंगे आप